Second Hand Mobile Phone कहां से खरीदें? ये हैं 5 बेस्ट वेबसाइट्स जहां मिलेंगे सस्ते iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon

वर्ष 2025 शुरू हो गया है और नए साल की शुरुआत होते ही बहुत सी मोबाइल कंपनियां अपने फोंस को नए-नए ऑफर्स के साथ बेचने लगी है। कई ब्रांड्स ने पुराने फोंस के दाम घटा दिए हैं तो कई अपने स्मार्टफोंस की नई जेनरेशन ले आई है। लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं तो नए और महंगे फोंस की जगह पर पुराने सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं। इन लोगों की चाह फ्लैगशिप फोंस का कम रेट पर पाने की होती है जिनमें अधिकतर iPhone तथा अन्य ब्रांड्स हाईएंड डिवाइस होते हैं। अगर आप भी बढिया कंडिशन वाला Second Hand Mobile Phone खरीदना चाहते हैं तो आगे हमने 5 ऐसी ही भरोसेमंद वेबसाइट्स का जिक्र किया है जहां अच्छी ​कंडिशन वाले सेकेंड हैंड मोबाइल फोन सस्ते दाम पर मिल सकते हैं।

Second hand Mobile कहां से खरीदें

  • Cashify
  • Amazon
  • OLX
  • Yaantra
  • 2Gud

Made in India Smartphone Shipments Decline 8 percent YoY in Q3 2022

Cashify

Refurbished Mobile या Second Hand Smartphone की खरीदफरोक्त में कैशिफाई का नाम तेजी से उभरा है। यह वेबसाइट भी यूजर्स को पुराना फोन बेचने और खरीदने दोनों के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। यहां सेकेंड हैंड फोन खरीदने के दौरान ग्राहक अपना पसंदीदा Mobile Brand और फेवरेट मॉडल भी चुन सकते हैं। कैशिफाई RAM और Storage जैसे ऑप्शन्स के साथ ही यूजर्स को फोन चुनने की सहूलियन प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं Cashify समय समय पर डिस्काउंट ऑफर्स भी प्रदान करती है।

वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Cashify

Control Z

अगर आपसे कहें कि बढ़िया कंडिशन वाला सेकेंड हैंड Apple iPhone सस्ते रेट में मिलेगा और उसके साथ 18 महीने की वारंटी भी आएगी, आपका रिएक्शन क्या होगा? कंट्रोल ज़ेड यूजर्स को ऐसी ही डील्स दे रही है। यह वेबसाइट 250 से भी ज्यादा प्वाइंट्स चेक करने का दावा करती है। Control Z से रिफर्बिश्ड आईफोन खरीदने पर ईएमआई की सुविधा भी मिलती है तथा बैंक कार्ड व वॉलेट ऑफर्स भी​ मिलते हैं। बता दें कि यह कंपनी पुराने आईफोन को अपने खुद के बॉक्स में चार्जिंग अडेप्टर तथा यूएसबी केबल के साथ देती है।

वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Control Z

best place to buy second hand mobile phones

OLX

पुराने व यूज़्ड स्मार्टफोंस को खरीदने के लिए भारत में मौजूद पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है ओएलएक्स। OLX ने दरअसल इंडियन मार्केट में उस वक्त शुरूआत की थी, जब सेकेंड हैंड चीजों को खरीदने और बेचने के लिए बहुत ज्यादा वेबसाइट्स या ऐप नहीं होते थे। यही वजह है कि लोग Second Hand Smartphone खरीदने के लिए ओएलएक्स को प्राथमिकता से चुनते हैं। यहां अच्छी बात यह भी है कि इसमें बेचने और खरीदने वाले दोनों लोग डायरेक्ट कॉन्टेक्ट कर सकते हैं जिससे आपसी रज़ामंदी से फोन की कीमत भी कम ज्यादा की जा सकती है।

वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – OLX

Yaantra

यांत्रा डॉट कॉम भी मोबाइल यूजर्स को यूज्ड फोन खरीदने के साथ-साथ बेचने की सुविधा प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हैं जो अलग अलग बजट से हिसाब से विभाजित किए गए हैं। Refurbished Smartphone की अच्छी क्वॉलिटी देने के साथ ही यह कंपनी अपने यूजर्स को डील्स और डिस्काउंट भी प्रदान करती है। इसके अलावा Yaantra.com का एक बेहतरीन प्वाइंट यह भी है कि Second Hand Mobile phone पर यहां वारंटी भी मिलती है।

वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Yaantra

2Gud

टूगुड एक ऐसी वेबसाइट है जो यूजर्स को Second Hand Smartphone खरीदने का प्लेटफॉर्म देती है। इस वेबसाइट को Flipkart द्वारा बनाया गया है और यहां पुराने फोन बेचने की नहीं बल्कि सिर्फ खरीदने की सुविधा मिलती है। अब इस वेबपेज को भी फ्लिपकार्ट से जोड़ दिया गया है। केवल ओल्ड व यूज्ड मोबाइल फोन की सेल पर फोकस होने के चलते यहां रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की क्वॉलिटी पर भरोसा किया जा सकता है। बेहतर डिवाईस और उचित प्राइस होने के चलते सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने के लिए 2Gud यूजर्स में अपनी जगह बना रही है।

वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – 2Gud

5 points to remember when buying used mobile phone second hand smartphone

Second Hand Phone के फायदे

यूज़्ड मोबाइल या रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये फोन की रियल कीमत की तुलना में काफी सस्ते में मिल जाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको तकरीबन 70 हजार रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 15 या उससे पहले वाला 1 लाख का iPhone 14 Pro Max लेना है तो Second Hand iPhone आपको क्रमश: 30 हजार रुपये और 50 हजार रुपये तक के बजट में मिल सकता है।

जो लोग महंगे प्राइस की वजह से अपनी पसंद को मोबाइल नहीं चला पाते हैं उनके लिए ये सेकेंड हैंड फोन फायदेमंद साबित होते हैं। इसी तरह टेंपरेरी तौर पर अगर किसी को अचानक से फोन की जरूरत पड़ती है तो उनके लिए भी ये कम कीमत वाले रिफर्बिश्ड बेस्ट रहते हैं। अगर आप भी कोई नया सेकेंड हैंड स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आगे हमने ऐसे जरियों और तरीकों का जिक्र किया है, जिनसे आपको काफी कम दाम पर परफेक्ट कंडिशन वाले मोबाइल फोन मिल सकते हैं।

apple fined in brazil for shipping iPhone without charger

Second Hand Phone खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • IMEI Number चेक करें
  • बैटरी हेल्थ चेक करें
  • पार्ट्स की जानकारी जरूर लें
  • फेस आईडी एक्टिवेशन चेक करें
  • ओरिजनल बिल या इन्वाइस की डिमांड करें

सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले उसका आईएमईआई नंबर जरूर चेक करें। फोन के बिल और मोबाइल यूनिट का ईएमआई नंबर एक ही होना चाहिए।
यह जानकारी जरूरी प्राप्त कर लें कि उस फोन में कौन कौन से पार्ट्स नए डाले गए हैं। मुमकिन हो तो, जो भी पार्ट्स रिप्लेस किए गए हैं उनका इनवॉइस या प्रोडक्ट आईडी भी पता कर लें।
अपने सेकेंड हैंड मोबाइल फोन की बैटरी हेल्थ भी चेक करें। अगर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से उपर है तो बहुत बढिया है।
सिक्योरिटी के लिए Face ID फीचर या फिंगरप्रिंट सेंसर को अनलॉक व रिसेट कर लें

नोट : यह महज एक सूचनात्मक लेख है तथा 91मोबाइल्स उपरोक्त वेबसाइट्स से होने वाली शॉपिंग से कोई सरोकार नहीं रखता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here