
अगर आपके एंड्रॉयड फोन (Android phone) से कोई जरूर नंबर डिलीट हो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने डिलीट कॉन्टैक्ट (contact) को बड़ी आसानी से निकाल यानी रिकवर कर सकते हैं। बता दें कि अधिकतर एंड्रॉयड यूजर अपने कॉन्टैक्ट यानी मोबाइल नंबर को गूगल अकाउंट में स्टोर यानी सेव कर रखते हैं। ऐसे में अगर गलती से कोई मोबाइल नंबर आपसे डिलीट भी हो जाता है, तो उसे फिर से निकाल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं एंड्रॉयड फोन में डिलीट नंबर कैसे निकालते (Delete Number Kaise Nikale) हैं:
Android में डिलीट नंबर को रिकवर कैसे करें?
जब आप पहली बार एंड्रॉयड फोन को सेटअप करते हैं, तो उसे गूगल अकाउंट से साइन-इन करना पड़ता है। इसके बाद बाय डिफॉल्ट आपका कॉन्टैक्ट यानी मोबाइन नंबर गूगल अकाउंट के साथ सिंक हो जाता है। ऐसे में अगर कोई कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाता है, तो वह trash फोल्डर में चला जाता है। डिलीट कॉन्टैक्ट को रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: अगर आप लैपटॉप से कर रहे हैं, तो वेब ब्राउजर में गूगल कॉन्टैक्ट्स (Google Contacts) को ओपन करें। इसके बाद लॉगइन कर लें। वहीं यदि एंड्रॉयड मोबाइल से कर रहे हैं, तो फिर फोन पर Contacts app को ओपन करें।
स्टेप-2: इसके बाद बायीं तरफ दिखाई देने वाले मेन्यू से Trash को सलेक्ट कर लें। यहां आपको यह दिखाई नहीं दे रहा है, तो टॉप लेफ्ट में तीन लाइन वाली मेन्यू को सलेक्ट कर लें। यदि मोबाइल में कॉन्टैक्ट ऐप के जरिए कर रहे हैं, तो Fix & manage > Trash में जाएं।

स्टेप-3: अब लिस्ट से कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करना होगा। यहां आपको ध्यान रखना होगा कि trash में जाने के बाद कॉन्टैक्ट हर 30 दिन के बाद पर्मानेंट डिलीट हो जाती है। यदि आप इस दौरान कॉन्टैक्ट को नहीं निकालते हैं, तो फिर इसे हासिल करना मुश्किल होगा। इतना ही नहीं, यदि आपका फोन कॉन्टैक्ट का बैकअप नहीं लेता है, तो फिर डिलीट हुई कॉन्टैक्ट यहां पर नहीं दिखाई देगी।
स्टेप-4:अब डिलीट नंबर को निकालने के लिए Recover को सलेक्ट करें। इसके बाद वह मोबाइल नंबर आपकी रेगुलर मोबाइल कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाई देने लगेगी।

Samsung Phone में डिलीट नंबर कैसे निकालें
सैमसंग फोन में भी डिलीट मोबाइल नंबर को रिकवर करना आसान है। आप 30 दिनों के भीतर डिलीट नंबर को फिर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: इसके लिए सैमसंग फोन की सेटिंग्स> बैटरी ऐंड डिवाइस केयर> स्टोरेज में जाएं।
स्टेप-2: फिर आपको Recycle bin सेक्शन में जाना होगा और Contacts पर टैप करना है।
स्टेप-3: इसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सलेक्ट कर लें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं। फिर Restore पर टैप करें।
कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके फोन में इंटरनल मेमोरी या सिम कार्ड में कॉन्टैक्ट सेव होते हैं। अगर आपने इन नंबरों का बैकअप भी लिया है और ये अभी भी बैकअप में मौजूद हैं, तो फिर इन कॉन्टैक्ट को ऐसे इंपोर्ट कर सकते हैंः
स्टेप-1: इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट्स > मेन्यू > मैनेज कॉन्टैक्ट्स में जाना है।
स्टेप-2: फिर आपको इंपोर्ट या एक्सपोर्ट कॉन्टैक्ट्स> इंपोर्ट पर टैप करना है। यदि आपके सिम कार्ड या आपकी इंटरनल मेमोरी में कोई कॉन्टैक्ट स्टोर है, तो आप लिस्ट में उन सोर्सेज को देखेंगे।
स्टेप-3: उस सोर्सेज का चयन करें, जिससे आप फिर से रिकवर करना चाहते हैं, फिर इंपोर्ट पर टैप करें।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या मैं कंप्यूटर के बिना एंड्रॉयड पर डिलीट किए गए नंबरों को रीस्टोर कर सकता हूं?
अगर आपने पहले से अपने फोन पर कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लिया है, तो ऊपर बताए गए तरीकों से रीस्टोर कर सकते हैं। हालांकि कुछ डेस्कटॉप ऐप्स की मदद से भी डिलीट कॉन्टैक्ट को रिकवर किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।
मैं फोन नंबरों को Android से iPhone में कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
ऐप्पल के पास ‘मूव टू आईओएस’ ऐप है, जो आपको स्विच करने में मदद कर सकता है। यह आपके सभी कॉन्टैक्ट, मैसेज, फोटो आदि को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।
एंड्रॉयड में कॉन्टैक्ट का बैकअप कैसे ले सकते हैं?
इसके लिए एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स ऐप को ओपन करें। फिर Google > Settings for Google apps > Google Contacts sync > Also sync device contacts > Automatically back up & sync device contacts को सलेक्ट कर लें। इसे चालू करने के लिए टॉगल को टैप करें और चुनें कि आप किस गूगल अकाउंट में कॉन्टैक्ट को सेव करना चाहते हैं। इसके बाद कॉन्टैक्ट ऑटोमैटिकली सेव होते रहेंगे।
क्या अपने सिम कार्ड के नंबर को गूगल अकाउंट में सेव कर सकते हैं?
कॉन्टैक्ट के लिए Google का ऑटोमैटिक बैकअप सिम कार्ड में सेव किए गए फोन नंबरों पर काम नहीं करता है। अपने सिम कॉन्टैक्ट का बैकअप लेने के लिए इसे पहले इंपोर्ट करना होगा। जब सिम कार्ड आपके डिवाइस में हो, तो कॉन्टैक्ट ऐप पर जाएं और मेनू > सेटिंग्स > इंपोर्ट> सिम कार्ड चुनें।


















