
अगर आप अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन से परेशान हैं, तो आपके लिए एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर (Airtel Xstream AirFiber) एक विकल्प हो सकता है। एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर में प्लान को लेकर कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होती है। अच्छी बात यह है कि इसमें आपको 5जी की तरह तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है। साथ ही, ये प्लांस ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं Airtel Xstream AirFiber plan 2025 की कीमत, Airtel Xstream AirFiber installation cost 2025, डाटा स्पीड, बेनिफिट्स आदि की पूरी डिटेल…
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर प्लान्स 2025 (Airtel Xstream AirFiber plan)
इस समय एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर के तहत कंपनी तीन रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। देखिए इसकी डिटेलः
प्लान की कीमत | प्लान टाइप | डाटा स्पीड | बेनिफिट्स |
699 रुपये +जीएसटी | Wi-Fi + TV + OTT | 40 Mbps | अनलिमिटेड डाटा,350+ HD/SD चैनल, फ्री 4K एंड्रॉयड बॉक्स, 22+ OTTs सब्सक्रिप्शन |
799 रुपये+ जीएसटी | Wi-Fi | 100 Mbps | सिर्फ अनलिमिटेड डाटा |
899 रुपये+जीएसटी | Wi-Fi + TV + OTT | 100 Mbps | अनलिमिटेड डाटा,350+ HD/SD चैनल, फ्री 4K एंड्रॉयड बॉक्स, 22+ OTTs सब्सक्रिप्शन |
Airtel Xstream AirFiber Rs 699 Plan
यह कंपनी का सबसे किफायती एयरफाइबर प्लान (AirFiber plan) है। इस प्लान में 40 Mbps स्पीड के साथ 1TB डाटा मिलती है। डाटा लिमिट के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में 4K एंड्रॉयड बॉक्स और 350+ एचजी और एसडी टीवी चैनल्स मिलते हैं। इसमें एयरटेल ब्लैक और एयरटेल प्ले का भी फ्री एक्सेस मिलता है। अगर ओटीटी की बात करें, तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, लायंसगेट प्ले जैसे 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलता है।
Airtel Xstream AirFiber Rs 799 Plan
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर (airtel airfiber) के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा 100Mbps की स्पीड से मिलती है। यह प्लान भी 1TB FUP लिमिट के साथ आता है। डाटा लिमिट के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। हालांकि इस एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर प्लान में यूजर को एंड्रॉयड बॉक्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन या फ्री चैनल्स आदि नहीं मिलते हैं।
Airtel Xstream AirFiber Rs 899 Plan
यह एयरटेल एक्सट्रीम एयरफायर का सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान में आपको 100 Mbps स्पीड से मंथली 1TB FUP लिमिट के साथ डाटा मिलती है। इस प्लान में आपको फ्री 4K एंड्रॉयड बॉक्स और 350+ HD और SD टीवी चैनल्स मिलती है। प्लान में आपको एयरटेल ब्लैक और एयरटेल प्ले का फ्री एक्सेस भी मिलता है। वहीं बात ओटीटी की करें, तो प्लान के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel Xstream AirFiber के फीचर्स
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर बिल्ट-इन Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, इसका मतलब है कि मल्टीपल डिवाइस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। जानते हैं इसके फीचर्स के बारे मेंः
बिल्ट-इन वाई-फाई 6 तकनीक: एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर बिल्ट-इन वाई-फाई 6 तकनीक के साथ आता है, जो एयरटेल के 5जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके बारे में कहा जाता है कि यह वाई-फाई 5 राउटर की तुलना में 50% अधिक इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है।
आसान इंस्टालेशन और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी: एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया आसान है। इसके अलावा, यह आपको एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट करने की भी सुविधा देता है।
फाइबर जैसी इंटरनेट स्पीड: यह इनडोर कवरेज एरिया में लगातार इंटरनेट स्पीड प्रदान करने में सक्षम है। इसके अलावा, यह लगभग फाइबर जैसी डाउनलोड स्पीड होने का दावा करता है।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर vs एक्सट्रीम एयर फाइबर प्लान्स
एयरटेल के पास एक्सट्रीम फाइबर और एक्सट्रीम एयर फाइबर प्लान्स हैं। आइए जानते हैं दोनों प्लान में क्या अंतर हैः
टाइप | Airtel Xstream Fiber | Airtel Xstream AirFiber |
टेक्नोलॉजी | फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी | फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सॉल्यूशन जिस पर Airtel 5G नेटवर्क ऑपरेट होता है। |
स्पीड | 40Mbps | 100Mbps | 40Mbps | 100Mbps | 100Mbps |
कीमत (मंथली) | 499 रु. | 799 रु. | 699 रु. | 799 रु. | 899 रु. |
कॉलिंग | अनलिमिटेड कॉलिंग | एयरटेल ब्लैक के साथ |
ओटीटी बेनिफिट्स | Wynk Music (दोनों प्लान) और एक्सट्रीम प्ले (केवल 799 रुपये प्लान में) | एक्सट्रीम प्ले और Disney+ Hotstar (799 रुपये प्लान में नहीं) |
Airtel Xstream AirFiber कनेक्शन कैसे मिलेगा?
यदि आप एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर का कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: इसके लिए आपको सबसे पहले एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: स्क्रॉल डाउन करते हुए ड्रॉप डाउन मेन्यू से अपने शहर को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-3: अब “Book Now” वाले ऑप्शन पर टैप करें, जो टॉप पर मिलेगा।
स्टेप-4: यहां आपको फॉर्म भरना होगा, जिसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता आदि दर्ज करना होगा।
स्टेप-5: अब उस प्लान को सलेक्ट कर लें, जिसे आप लेना चाहते हैं। फिर “Submit” वाले ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप-6: एक बार जब इस प्रक्रिया को पूरी कर लेते हैं, तो फिर एयरटेल का प्रतिनिधि एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए आपको कॉल करेगा।
Phone से एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर कनेक्शन कैसे लें?
अगर आपको ऑनलाइन एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर कनेक्शन लेने में परेशान आ रही है, तो फिर आप फोन से भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके आपको 7040069169 नंबर पर डायल करना होगा। इसके बाद एयरटेल का एक्जीक्यूटिव आपको एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर कनेक्शन लेने में मदद करेगा।
Airtel Store से एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर कनेक्शन कैसे लें?
यदि आप वेबसाइट या फिर फोन से एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं, तो फिर आपको नजदीकी एयरटेल स्टोर पर विजिट करना चाहिए। यदि यहां डिवाइस उपलब्ध होगा, तो इसे यहीं से पर्चेज कर सकते हैं। फिर Airtel Thanks: Recharge & Bank को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको self-installation प्रोसेस की जानकारी मिलेगी।
एयरटेल एक्सट्रीम इंस्टॉलेशन चार्ज और राउटर की कीमत (airtel airfiber installation cost)
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए 1,000 रुपये चार्ज करता है। हालांकि यदि आप 12 महीने का प्लान लेते हैं, तो फिर इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज माफ है।
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर प्लान को कैसे रिचार्ज (Airtel Xstream AirFiber recharge) करें?
स्टेप-1: इसके लिए Airtel website या फिर Airtel Thanks app को ओपन करें।
स्टेप-2: अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगइन कर लें।
स्टेप-3: इसके बाद एयरफाइबर प्लान को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: फिर अपने पसंदीदा पेमेंट मोड से भुगतान कर दें।
सवाल-जवाब (FAQs)
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर क्या है? यह सामान्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन से कैसे अलग है?
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर एक नए प्रकार का होम इंटरनेट कनेक्शन है, जो फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन की तरह इंटरनेट स्पीड देने के लिए एयरटेल के 5जी नेटवर्क का उपयोग करता है। केबल पर निर्भर पारंपरिक ब्रॉडबैंड के विपरीत एयरफाइबर फाइबर-ऑप्टिक जैसी स्पीड देने के लिए 5G की पावर का उपयोग करता है।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के लिए डाटा लिमिट क्या है?
सभी एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर प्लान असीमित डाटा प्रदान करते हैं। ये सभी प्लान 1TB FUP सीमा के साथ आते हैं, जिसके बाद स्पीड 2 एमबीपीएस तक गिर जाती है।
Xstream AirFiber की प्रति माह लागत क्या है?
भारत में एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर का बेस प्लान 699 रुपये से शुरू होता है।
एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर कनेक्शन के लिए एयरटेल मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है?
नहीं, किसी को एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर कनेक्शन इंस्टॉल करने के लिए एयरटेल मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है। जियो, वीआई और बीएसएनएल यूजर एयरटेल यूजर की तरह आसानी से कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।