
भारत में Samsung फोन की बड़ी फैन फॉलोइंग है। खासकर Galaxy S सीरीज और Galaxy Z fold, Z Flip सीरीज के फोन तो बेहद सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं कम बजट की बात करें, तो Samsung Galaxy M और Galaxy F सीरीज के फोन भी यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। इसी तरह ऑफलाइन में Galaxy A सीरीज काफी पसंद किया जाता है।
साल 2025 की शुरुआत में ही कंपनी ने Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर इस चर्चा को और बढ़ा दिया है। वहीं आने वाले कुछ महीनों में कंपनी एक के बाद एक कई और फोन लॉन्च करने को तैयार है। इसमें कम बजट से लेकर हाई एंड तक में फोन शामिल हैं आज इस लेख में हमने सैमसंग के उन्हीं फोन का जिक्र किया है जो इस साल लॉन्च हो सकते हैं। अपकमिंग सैमसंग फोन 2025 (Upcoming Samsung Phone 2025) की पूरी लिस्ट यहां आप देख सकते हैं।
Samsung के आने वाले फोन 2025 लिस्ट (Upcoming Samsung Phone 2025)
Samsung Galaxy A56

जनवरी में तीन बड़े फोन लॉन्च करने के बाद कंपनी फरवरी या मार्च, 2025 की शुरुआत में ही अपने मिड बजट सेगमेंट को मजबूत कर सकती है और इस कड़ी में जो पहला फोन लॉन्च हो सकता है वह है Samsung Galaxy A56। इस फोन को लेकर पिछले कुछ समय से लीक्स आ रहे हैं, जिसके अनुसार, फोन में आपको 6.6 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस हो सकती है। सैमसंग इसमें Exynos 1480 प्रोसेसर का उपयोग कर सकती है और 12GB रैम के साथ 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है। रही बात कैमरे की तो इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं 32MP का सेल्फी देख सकते हैं।
Samsung Galaxy A56 संभावित स्पेसिफिकेशन
- 6.6 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
- Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर
- 12GB रैम
- 256GB इंटरनल स्टोरेज
- 50MP + 12MP + 5MP रियर कैमरा
- 32MP सेल्फी कैमरा
Samsung Galaxy A36
इस साल Galaxy A56 के साथ कंपनी Samsung Galaxy A36 को भी लॉन्च कर सकती है। यह फोन भी अब तक कई लिस्टिंग में आ चुका है। हालांकि लीक में आने के बाद भी इस फोन के पूरे स्पेफिकेशन अब तक सामने नहीं आए हैं। कुछ लिस्टिंग में प्रोसेसर और रैम का पता चला है जिसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए36 को कंपनी Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। वहीं इसमें आपको 6जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। गीकबेंच पर लिस्टिंग में यह भी खुलासा हुआ है कि फोन को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जाएगा। इन सबके साथ इस फोन के कैमरे को लेकर भी एक जानकारी आई है जिसके अनुसार गैलेक्सी ए36 में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। कंपनी इसे 50MP मेन कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 5MP मैक्रो कैमरे के साथ पेश कर सकती है। वहीं फ्रंट में 12MP सेंसर दिया जा सकता है। रही बात प्राइस की तो यह फोन 30 हजार रुपये के बजट में आ सकता है।
Samsung Galaxy A36 संभावित स्पेसिफिकेशन
- Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर
- 6जीबी रैम मैमोरी
- Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 50MP + 8MP + 5MP रियर कैमरा
- 12MP फ्रंट कैमरा
Samsung Galaxy A06 5G

कुछ माह पहले सैमसंग ने कम रेंज गैलेक्सी ए06 4जी को पेश किया था। वहीं अब कंपनी Samsung Galaxy A06 5G मॉडल की तैयारी कर रही है। हाल में इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। फोन में 6.7 इंच की एचडी+ वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है और यह एंड्रॉयड 15 आधारित होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
Samsung Galaxy A06 संभावित स्पेसिफिकेशन
- 6.7 इंच की एचडी+ वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले
- Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 50MP + 2 MP मेन कैमरा
- 5,000mAh बैटरी
Samsung Galaxy M16

सैमसंग गैलेक्सी M16 को भी हाल में कई लीक्स में देखा गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन भी नए साल के शुरुआती कुछ महीनों में ही दस्तक दे। लीक के अनुसार, इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। वहीं फोन में 8GB का रैम देखने को मिल सकता है। हालांकि फिलहाल कैमरा और बैटरी डिटेल नहीं है।
Samsung Galaxy M16 संभावित स्पेसिफिकेशन
- मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर
- 8GB रैम
Samsung Galaxy S25 Edge

पहले से ही चर्चा थी कि सैमसंग, गैलेक्सी एस25 सीरीज के लॉन्च में कुछ सरप्राइज दे सकता है और हुआ भी ऐसा ही। कंपनी ने इस इवेंट से अपने स्मार्टफोन Galaxy 25 Edge को टीज कर दिया। हालांकि फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो वहां शेयर नहीं किया गया लेकिन लेकिन चर्चा है इस फरवरी या मार्च में पेश किया जा सकता है।
अब तक जो लीक स्पेसिफिकेशन आए हैं उसके अनुसार इस फोन में आपको 6.7 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वहीं कंपनी ने यह फोन Android 15 के साथ आ सकता है और कंपनी इसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है। वहीं यह फोन डुअल कैमरे के साथ आ सकता है। फोन में 200 MP मेन कैमरे के साथ 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge संभावित स्पेसिफिकेशन
- 6.7 इंच स्क्रीन
- Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम
- Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
- 12जीबी रैम
- 256जीबी स्टोरेज
- 200 MP + 50 MP रियर कैमरा
Samsung Galaxy S25 Slim

हाल में आई एक लीक के अनुसार सैमसंग इस साल एक नए मॉडल की शुरुआत कर सकती है। हाल में Samsung Galaxy S25 Slim एडिशन को लेकर लीक आई है जिसके अनुसार इस फोन को कंपनी 2025 की दूसरी तिमाही यानी कि अप्रैल से जून के बीच लॉन्च कर सकती है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि एक स्लिम फोन होगा और इसकी मोटाई मात्र 6 एमएम हो सकती है। इसके साथ ही फोन में आपको 200MP HP5 प्राइमरी कैमरा, 50MP JN5 अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP JN5 3.5x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। खास बात यह कही जा सकती है कि लीक में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S25 Slim को कंपनी क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy Z Flip 7

जैसा कि मालूम है सैमसंग हर साल जुलाई या अगस्त में अपने फोल्ड फोन को पेश करती है। 2025 में भी आपको Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन देखने को मिलेगा। इसे लेकर अब तक एक लीक आ चुका है जिसमें दावा किया गया है कि इस बार कंपनी बड़ी स्क्रीन का उपयोग कर सकती है। कवर स्क्रीन 4.85 इंच की हो सकती है। वहीं मेन स्क्रीन 6.85 इंच की दी जा सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 7

फ्लिप मॉडल के साथ फोल्ड में भी स्क्रीन साइज बड़ी की जा सकती है। हाल में आए लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की मेन स्क्रीन 8 इंच की हो सकती है। वहीं कवर स्क्रीन की साइज 6.5 इंच की हो सकती है। ये दोनों फोन 2025 में जुलाई या अगस्त में आ सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 7 SE
हालांकि इस साल रूमर यह भी है कि कंपनी फोल्ड और फ्लिप सेगमेंट में एक एफई एडिशन लॉन्च कर सकती है। इसके माध्यम से कंपनी कम रेंज में फोल्ड और फ्लिप फोन की शुरुआत कर सकती है। वैसे अब तक इन फोंस को लेकर कुछ लीक तो आए हैं, लेकिन उनमें स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं है।

















