25 हजार से कम प्राइस में बेस्ट 5G फोन, देखें Realme P3 Pro और Redmi Note 14 Pro का कंपैरिजन

Join Us icon

20 हजार से 25 हजार की रेंज में आज नया realme P3 Pro 5G फोन लॉन्च हुआ है। इस प्राइस सेग्मेंट में Redmi Note 14 Pro पहले से मौजूद है। हमने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि 5G Phone under 25000 की कैटे​गरी में किस मोबाइल को खरीदना फायदे का सौदा रहेगा, रियलमी पी3 प्रो या फिर रेडमी नोट 14 प्रो।

डिजाइन का कंपैरिजन

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इसका Nebula Blue कलर सूरज की रोशनी में अपना रंग बदल लेता है। कंपनी ने इसे सेग्मेंट का पहला Glow-in-the-dark डिजाइन वाला फोन कहा है, यह रियलमी फोन अंधेरे में चमकता है। realme P3 Pro 5G IP66/68/69 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। वहीं साथ ही इसकी बॉडी भी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबल बनाई गई है। इस फोन का थिकनेस सिर्फ 7.99mm है।

realme P3 Pro इमेज

Redmi Note 14 Pro इमेज

रेडमी नोट 14 प्रो 5जी फोन मेटल फ्रेम पर बना है जिसका बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का बना है। इसका एक मॉडल पीयू लेदर वाला भी है। बैक पैनल डुअल कलर का उपयोग किया गया है जो देखने में अच्छा लगता है। धूल व पानी से बचाने के लिए इस रेडमी 5जी फोन को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है। इस मोबाइल की थिकनेस 8.4mm तथा वजन 190 ग्राम है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सrealme P3 ProRedmi Note 14 Pro
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3MediaTek Dimensity 7300-Ultra
रैम12GB LPDDR4X RAM8GB LPDDR4X RAM
स्टोरेज256GB UFS 3.1 Storage256GB UFS 2.2 Storage
ओएसAndroid 14 + realme UI 6.0Android 14 + Hyper OS
स्क्रीन6.83″ 1.5K Quad Curved OLED6.67″ 1.5K 3D Curved AMOLED
बैक कैमरा50MP IMX896 + 2MP AI50MP LYT800 + 2MP Macro + 8MP Ultrawide
फ्रंट कैमरा16MP Selfie20MP Selfie
बैटरी6,000mAh Battery5,500mAh Battery
चार्जिंग80W SUPERVOOC45W HyperCharge

परफॉर्मेंस

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन एंडरॉयड 15 आधारित रियलमी यूआई 6 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन का एनटूटू स्कोर 8,34,739 आया है। बताते चलें कि मोबाइल गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इस फोन में 6050mm2 vapour chamber दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 810 GPU दिया गया है।

रेडमी नोट 14 प्रो 5जी फोन एंडरॉयड 14 आधारित शाओमी हायपर ओएस पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। फोन में 13780mm2 की ग्रेफाइट शीट दी गई है जो हैवी यूसेज या गेमिंग के दौरान इसे ठंडा बनाए रखने में मदद करती है। ग्राफिक्स के लिए यह रेडमी स्मार्टफोन Arm Mali-G615 MC2 GPU सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए realme P3 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है जोे सोनी आईएमएक्स896 सेंसर है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह Sony IMX480 सेंसर है।

Redmi Note 14 Pro में फोटोग्राफी के ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को 6.83-इंच की 1.5k डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1500nits आउटपुट देती है। यह मोबाइल wet touch टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते गीले हाथों से भी फोन इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 प्रतिशत का है।

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में realme P3 Pro 5G फोन को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 39 मिनट का समय लगा है।

रेडमी नोट 14 प्रो 5जी फोन पावर बैकअप के लिए 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 1.34 दिन का बैकअप दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

कीमत का कंपैरिजन

realme P3 ProRedmi Note 14 Pro
8GB RAM + 128GB Storage₹23,9998GB RAM + 128GB Storage₹24,999
8GB RAM + 256GB Storage₹24,9998GB RAM + 256GB Storage₹26,999
12GB RAM + 256GB Storage₹26,999

realme P3 Pro 5G प्राइस

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन के 8जीबी रैम मॉडल को 128जीबी स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये में तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं फोन का 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह रियलमी 5जी मोबाइल फोन Nebula Glow, Galaxy Purple और Saturn Brown कलर में बिकेगा।

Redmi Note 14 Pro 5G प्राइस

रेडमी नोट 14 प्रो 5जी फोन भारतीय बाजार में 8जीबी रैम में परचेज किया जा सकता है। इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 24,999 रुपये है तथा 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये है। यह रेडमी 5जी मोबाइल फोन Ivy Green, Phantom Purple और Titan Black कलर में बिकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here