Vivo Y31e 5G आया सर्टिफिकेशन साइट पर, जल्द लॉन्च हो सकता है ये नया बजट फोन

Join Us icon

Vivo अपनी Y31 सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लेकर आ सकता है। बता दें कि ब्रांड ने पूर्व में Vivo Y31 और Vivo Y31 Pro 5G जैसे दो मॉडल लॉन्च किए थे। वहीं, अब कंपनी का नया डिवाइस Vivo Y31e 5G Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। आइए,आगे डिटेल्स जानते हैं।

आप नीचे दी गई लिस्टिंग इमेज में देख सकते हैं कि Bluetooth SIG साइट पर आगामी फोन मॉडल नंबर “V2533” के साथ दिखाई दे रहा है। हालांकि लिस्टिंग में डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं है, लेकिन नाम Vivo Y31e दर्शाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले लॉन्च हुए Vivo Y31 5G मॉडल में Bluetooth 4.2 सपोर्ट दिया गया था। इसलिए उम्मीद है कि Vivo Y31e 5G में भी यही Bluetooth वर्जन देखने को मिल सकता है। फिलहाल लिस्टिंग में यही जानकारी सामने आई है उम्मीद है कि Vivo Y31e 5G में भी कुछ स्पेसिफिकेशंस Vivo Y31 5G से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इसमें ग्राहकों को 6.68 इंच का बड़ा डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, डुअल रियर 50MP कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 6500mAh की बड़ी बैटरी और 44W फ्लैश चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। यह इंडिया में करीब 14,999 रुपये में उपलब्ध है।

Vivo की Y-सीरीज बजट रेंज वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर लाई गई थी। ऐसे में Vivo Y31e 5G बड़ी बैटरी, बढ़िया कैमरा और अच्छे परफॉरमेंस के साथ श्रृंखला के पूर्व मॉडल से भी सस्ता विकल्प बनकर आ सकता है।

लॉन्च के बाद Vivo Y31e 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 80x 5G, Redmi 14C, और Samsung Galaxy M15 5G जैसे मोबाइल्स से मुकाबला कर सकता है। अगर कंपनी इसे 12,000 रुपये से कम में पेश करती है तो यह अच्छा विकल्प बन सकता है। यदि आप भी नया और सस्ता फोन लेने की सोच रहे हैं तो इसका इंतजार किया जा सकता है। हम आपको आगे भी अपडेट देते रहेंगे। 91 मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here