इस हफ्ते लॉन्च होने वाले फोन: यह सप्ताह होगा फ्लैगशिप फोंस के नाम

Join Us icon

​दिवाली के पटाखों के धमक अभी से मोहल्ले की गलियों में सुनाई देने लगी है। सभी लोग त्यौहार के जश्न में डूबे हैं और मोबाइल ब्रांड्स भी तोहफे के तौर पर नए और आर्कषक डिस्काउंट ऑफर पेश कर रहे हैं। भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री के लिए यह सप्ताह नए स्मार्टफोन लॉन्च का नहीं बल्कि यूजर्स को बढिया डील और स्कीम देने में बीतेगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस हफ्ते 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच कई नए फ्लैगशिप फोन टेक मंच पर दस्तक देने वाले हैं। वीवो एक्स300 सीरीज, ऑनर मैजिक 8 सीरीज और ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज इस सप्ताह चीन में लॉन्च होगी जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo X300 series

लॉन्च डेट – 13 अक्टूबर

वीवो एक्स300 सीरीज 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी। चर्चा है कि कंपनी की ओर से इस सीरीज में तीन नए मोबाइल फोन लाए जाएंगे जिनमें Vivo X300, Vivo X300 Pro और Vivo X300 Ultra शामिल होंगे। सबसे पहले परफॉर्मेंस की ही बात करें तो एक्स300 और प्रो मॉडल को जहां MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं वीवो एक्स300 अल्ट्रा Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Vivo X300 Ultra दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन सकता है जिसमें 200MP के 2 कैमरा सेंसर लगाए जा सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट पर 50MP Selfie सेंसर दिया जा सकता है। सीरीज के प्रो मॉडल को भी 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। चर्चा है कि एक्स300 और एक्स300 प्रो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे लेकिन एक्स300 अल्ट्रा में 120W चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

Honor Magic 8 series

लॉन्च डेट – 15 अक्टूबर

इस सप्ताह ऑनर मैजिक 8 सीरीज भी चीन में लॉन्च की जाएगी जिसके तहत Honor Magic 8 और Magic 8 Pro आएंगे। दोनों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल सकता है। मैजिक 8 प्रो को 6.7-इंच की माइक्रो-क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले पर लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ 7,200mAh बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50MP सेंसर दिया जा सकता है।

वहीं ऑनर मैजिक 8 की बात करें तो इसमें 6.58-इंच 1.5K फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 50MP मेंन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। चर्चा है कि ये स्मार्टफोंस एंड्रॉयड 16 आधारित MagicOS 10 पर लाए जा सकते हैं जो AI तकनीक से लैस होंगे।

OPPO Find X9 series

लॉन्च डेट – 16 अक्टूबर

ओपो कंपनी 16 अक्टूबर को चीन में अपने नए फ्लैगशिप फोन फाइंड एक्स9 और फाइंड एक्स9 प्रो लॉन्च करने जा रही है। दोनों ही ओपो मोबाइल्स को प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोंस के टॉप वेरिएंट में 16GB RAM के साथ 1TB RAM देखने को मिल सकता है। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि Find X9 को जहां 7,025एमएएच बैटरी पर लाया जाएगा वहीं Find X9 Pro में 7,500एमएएच बैटरी लगाई जाएगी।

oppo-find-x9-find-x9-pro-storage-color-options-china

ओपो फाइंड एक्स9 को जहां 6.59-इंच की कॉम्पैक्ट स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फाइंड एक्स9 प्रो को 6.78-इंच की बड़ी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। दोनों मोबाइल्स में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। ओपो फाएंड एक्स9 सीरीज के स्मार्टफोंस में प्रीमियम ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया मिलेगा। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here