Honor Magic 8 Mini के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानें कब हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

Honor अपने आगामी कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन की वजह से चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही Honor Magic 8 Mini नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिन्हें टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट Weibo पर शेयर किया है। बता दें कि बीते दिन ही Honor Magic 8 और Honor Magic 8 Pro चीन में लॉन्च हुए है। यदि यह लीक सही साबित होता है तो अपकमिंग डिवाइस तीसरा मॉडल हो सकता है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

कंपनी ने फिलहाल फोन का आधिकारिक नाम कंफर्म नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में इसे Honor Magic 8 Mini बताया गया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 2026 की पहली छमाही में एंट्री ले सकता है। जिसमें कॉम्पैक्ट साइज डिस्प्ले और प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।

लीक के अनुसार आगामी Honor Magic 8 Mini में 6.31 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन मिल सकता है। यह डिस्प्ले साइज इसे एक परफेक्ट कॉम्पैक्ट फोन बना सकता है। सुरक्षा के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। जो आमतौर पर सिर्फ फ्लैगशिप मोबाइल्स में देखने को मिलता है।

परफॉरमेंस के लिए Honor Magic 8 Mini को Dimensity 9500 सीरीज चिपसेट से लैस रखा जा सकता है। यह भी बताया गया है कि इसमें Dimensity 9500+ प्रोसेसर भी उपयोग हो सकता है। बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो आगामी Honor Magic 8 Mini में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। यह सेटअप ग्राहकों को हाई-क्वालिटी जूम फोटोग्राफी का अनुभव दे सकता है। हालांकि, आगे देखना होगा कि फोन में अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा या नहीं।

Honor Magic 8 Mini उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो छोटे साइज में फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस पसंद करते हैं। इसका लॉन्च 2026 में हो सकता है इसलिए यह कुछ आगामी छोटे साइज वाले मोबाइल्स से टक्कर ले सकता है। इनमें OnePlus 15T और iQOO 15 Mini शामिल हो सकते हैं।

यदि आप चीन में हैं और कॉम्पैक्ट साइज वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Honor Magic 8 Mini अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसके लिए रुक सकते हैं। हम आपको डिवाइस की जानकारी देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।(सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here