
कुछ ही दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि सैैमसंग गैलेक्सी एस10 के साथ बहुत बड़ा बदलाव करने वाला है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस बार एस10 के चार मॉडल पेश करने वाली है जिसमें एक 5जी वेरियंट भी होगा। इसके साथ ही गैलेक्सी एस10 के 5जी वेरियंट को कंपनी 12जीबी की रैम मैमोरी के साथ पेश कर सकती है। अभी इन बातों की चर्चा हो ही रही थी कि इस फोन से जुड़ी एक और जानाकरी सामने आई है। जिसके अनुसार दावा किया जा रहा है कि सैमसंग के इस नए मॉडल में गैलेक्सी नोट 9 की तरह बड़ी बैटरी होगी और बेज़ल भी बिल्कुल कम होंगे। आॅनर ला रहा है डुअल कैमरे वाला वाटरप्रूफ टैबलेट, 31 अक्टूबर को होगा लॉन्च

फोन अरीन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बार सैमसंग दो अलग—अलग स्क्रीन वेरियंट में गैलेक्सी एस10 को पेश सकती है। एक मॉडल कर्व्ड डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है जबकि दूसरे में फ्लैट स्क्रीन होने की संभावन है। इस मॉडल में विजिबल फ्रंट कैमरा होगा जिसे कंपनी स्क्रीन के नीचे दे सकती है। वहीं इसमें 93.8 फीसदी का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हो सकता है जो कि अब तक सैमसंग में सबसे ज्यादा है। इस साल लॉन्च गैलेक्सी एस9 का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.6 फीसदी का है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 में बेज़ल बिल्कुल ना के बराबर होंगे। 5जी में ओपो ने मारी बाजी, दिखाया पहला 5जी फोन
वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 चिपसेट या फिर एक्नोस 9820 चिपसेट पर पेश कर सकती है। इन फोंस में 7 नैनो मीटर फैब्रिकेशन वाला ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर हो सकता है जो कम पावर खपथ के लिए भी जाना जाता है। दी गई जानकारी के अनुसरा कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तरह गैलेक्सी एस10 को भी 4,000 की बैटरी के साथ पेश कर सकती है।
हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एस10 के सभी डिटेल्स अभी नहीं आए हैं लेकिन फरवरी में अधिकारिक रूप से लॉन्च से पहले नवंबर के अंत तक कंपनी इसे अंतिम रूप दे सकती है।



















Comments are closed.