फिर कम हुआ ओपो ए3एस का प्राइस, अब सिर्फ 8,990 रुपये में उपलब्ध हुआ बड़ी बैटरी और नॉच स्क्रीन वाला यह फोन

Join Us icon

इस साल जुलाई में चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओपो ने ए3 एस मॉडल को पेश किया था। उस वक्त यह सबसे कम कीमत का नॉच डिसप्ले वाला फोन था। हालांकि इसके बाद कुछ और भी लॉन्च हुए लेकिन नॉच डिसप्ले के साथ बड़ी बैटरी की वजह से इसे काफी सराहा गया। भारतीय बाजार में ओपो ए3एस 2जीबी और 3जीबी रैम सहित दो ​वेरियंट में है। पिछले माह कंपनी ने 2जीबी रैम मॉडल के प्राइस में 1,000 रुपये की कटौती की थी। वही आज एक बार फिर से इसकी कीमत कम कर दी गई है। भारतीय बाजार में ओपो ए3एस को 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे 8,990 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है।

वहीं पिछले सपताह कंपनी ने 3जीबी मॉडल की कीमत भी कम की थी। भारतीय बाजार में ओपो ए3एस के 3जीबी रैम मॉडल की कीमत 13,990 रुपये थी लेकिन अब यह फोन 12,990 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी मी 9 में होगा 48एमपी कैमरे वाला होल डिसप्ले

ओपो ए3एस के 3जीबी रैम के साथ आपको 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जबकि 2जीबी रैम वाला मॉडल 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथर आता है। दोनो वेरियंट के साथ मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आ 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वीवो ने लॉन्च किया बेहद ही सस्ता नॉच डिसप्ले वाला फोन वाई81आई, फेस अनलॉक भी है सपोर्ट

ओपो ए3एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह यह फोन 6.2-इंच की एचडी+ सुपर फुल स्क्रीन बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से पर नॉच मौजूद है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर पेश किया गया है जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एआई ब्यूटीफाई फीचर से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओपो ए3एस डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही अन्य बेसिक फीचर्स सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है।

No posts to display

Comments are closed.