दो दिन तक फ्लिपकार्ट पर 19,000 रुपए तक सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन, जानें कहां और कैसे खरीदें

Join Us icon

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए हर किसी बड़े मौके पर सेल का आयोजन करती है, जिसमें कई स्मार्टफोन्स और एक्सेससरीज पर आकर्षित डिस्काउंट ऑफर किया जाता है। वहीं, इस बार फ्लिपकार्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट वूमेन डे सेल का आयोजन किया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। लेकिन, फ्लिपकार्ट आयोजित की गई सेल महिला दिवस के एक दिन पहले यानी 7 मार्च (आज) से सेल शुरू हो जाएगी जो 8 मार्च को महिला दिवस तक चलेगी। आज से शुरू होने वाली सेल में अगर आप अपनी मां, बहन, पत्नी या किसी महिला दोस्त को तोहफे में मोबाइल फोन देना चाहते हैं तो यह सेल आपके लिए ही है।

स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट वूमेन डे सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, टीवी और दूसरे होम एप्लायंस पर 75 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है। हम आपको यहां स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी देंगे, जिससे आप फोन को खरीदते समय ज्यादा परेशान नहीं होंगे।

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर होने वाली इस सेल में हर घंटे ओएमजी डील, हर आठ घंटे में ब्लॉकबस्टर डील और प्राइस क्रश सेल होगी। वहीं, इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, डेबिट कार्ड से ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ जल्द आएगा हुआवई नोवा 4ई, जानें और क्या होंगे फीचर्स

इस सेल में रियलमी के फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 फोन शामिल हैं। सेल के दौरान रियलमी 2 प्रो को 11,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, फोन की कीमत 14,990 रुपए है। इसके अलावा रियलमी सी1 के 3जीबी और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप 8,999 रुपए की बजाय 7,499 रुपए में खरीद सकेंगे।

इसके अलावा हॉनर के स्मार्टफोन हॉनर 9एन, 9लाइट और 7ए पर भी छूट दी जा रही है। हॉनर 9एन के 4जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 9,999 रुपए में मिलेगा। इसकी ऑरिजनल कीमत 15,999 रुपए है। वहीं, 3जीबी और 32जीबी वेरिएंट 8,999 रुपए का मिलेगा।

इसके अलावा हॉनर 9 लाइट के 3जीबी और 32जीबी वेरिएंट 7,999 रुपए व 4जीबी व 64जीबी वेरिएंट 10,999 रुपए है। वहीं, हॉनर 7ए के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

सेल के दौरान वीवो वी9 प्रो के 4जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसकी ऑरिजनल कीमत 17,990 रुपए है। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और 48-एमपी कैमरे वाला वीवो एक्स27, 19 मार्च को होगा लॉन्च

फ्लिपकार्ट की वूमेन डेज सेल में नोकिया 6.1 प्लस के 4जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपए में खरीद सकेंगे। वहीं, नोकिया 5.1 प्लस के 3जीबी रैम वेरियंट 8,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसकी ऑरिजनल प्राइस 13,199 रुपए है।

फ्लिपकार्ट की इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस8 सिर्फ 30,990 रुपए में करीदा जा सकेगा। जबकि भारत में लांचिंग के समय सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 57,900 रुपए थी। इस हिसाब से देखा जाए तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 पर पहली बार शानदार छूट दी जा रही है। वहीं इस सेल में 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लैपटॉप खरीदा जा सकता है। वहीं टैबलेट को इस सेल में 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here