
शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी रेडमी सीरीज़ का विस्तार करते हुए कंपनी का एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन रेडमी गो लॉन्च किया था। रेडमी गो शाओमी का बेहद सस्ता स्मार्टफोन है जो 4,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। गत शुक्रवार 22 मार्च को यह फोन देश में अपनी पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस सेल में रेडमी गो को खरीदने के लिए शाओमी के इतने फैन्स उमड़े की कुछ ही मिनटों यह फोन आउट आफ स्टॉक हो गया। शाओमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में से एक रेडमी गो आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। यदि पहली सेल में आज रेडमी गो न खरीद पाएं हैं तो यहां हमनें पूरी डिटेल दी है कि कब, कितने बजे रेडमी गो को कहां से और किन आफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
कब और कहां से खरीदें
रेडमी गो की दूसरी फ्लैश सेल आज दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। रेडमी गो को इसी समय पर शाओमी की आफिशियल वेबसाइट मी डॉट कॉम के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। रेडमी गो की कीमत 4,499 रुपये है तथा यह फोन क्लासिक ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। आपको बता दें कि अपनी पहली सेल में स्टॉक आउट होने के बाद दूसरी सेल में भी रेडमी गो आउट आफ स्टॉक हो सकता है। ऐसे में कुछ ही मिनटों की देरी आपको फिर से रेडमी गो की अगली सेल तक इंतजार करवा सकती है।

मिलेंगे यह ऑफर
रेडमी गो की खरीद पर रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है तथा इसके साथ ही रेडमी गो में जियो सिम डालने पर यूजर्स को 100जीबी 4जी इंटरनेट डाटा भी एक्स्ट्रा मिलेगा। इसी तरह एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिये रेडमी गो को खरीदने पर 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त होगा। फ्लिपकार्ट रेडमी गो को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका दे रही है तथा इस ऑफर में फोन की ईएमआई सिर्फ 750 रुपये प्रतिमाह होगी।
रेडमी गो स्पेसिफिकेशन्स
एंडरॉयड गो होने के चलते शाओमी के इस फोन को आने वाले एंडरॉयड की नई अपडेट भी इस फोन को अन्यों से पहले मिल जाएगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी रेडमी गो को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। फोन में 5.0-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा। रेडमी गो को 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो भारत में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है।

रेडमी गो को भारत में 1जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी गो के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
इंडियन स्माटफोन यूजर के लिए यह खास बात कही जा सकती है रेडमी गो 20 से अधिक भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं को समझ भी सकेगा और उसी भाषा में काम भी कर सकेगा। ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
रेडमी गो को फ्लिपकार्ट से खरीदनें के लिए (यहां क्लिक करें)
रेडमी गो को शाओमी की वेबसाइट से खरीदनें के लिए (यहां क्लिक करें)


















