मोबाइल पर इंटरनेट चलाने में इंडियन सबसे आगे, हर महीने एक फोन में इस्तेमाल होता कितना डाटा जानकर हो जाएंगे हैरान

Join Us icon

कुछ महीने पहले खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि मोबाइल स्पीड के मामले में भारत की रैंक गिरकर 121वें पायदान पर आ गई है। वहीं, अब एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने में भारत दुनिया में टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है।

रिपोर्ट के अनुसार 2018 के अंत तक हर महीने एक फोन में 9.8जीबी डाटा इस्तेमाल होने लगा था। यही नहीं, देश में कुल मोबाइल डाटा की खपत 4.6 अरब जीबी है, जो 2024 तक बढ़कर 16 अरब जीबी हो जाएगी। इसका मतलब है कि भारत में पांच साल बाद मोबाइल डाटा प्रति स्मार्टफोन में इस्तेमाल होना डबल हो जाएगा।

इसी रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि साल 2024 तक इंडियन रीजन (इंडिया, नेपाल, भूटान) में स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या11 फीसदी से बढ़कर 1.1 अरब पर पहुंच जाएगी। वहीं, सिर्फ मोबाइल ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करनेवाले 61 करोड़ से बढ़कर 2024 में सवा अरब हो जाएंगे। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से भी कम मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिल रही है इंडिया में, देश की ग्लोबल रैंक गिरी

भारत के अलावा अगर बात करें दूसरे देशों की तो 2024 तक अमेरिका और यूरोप हमें पीछे छोड़ देंगे। अमेरिका में 2024 तक 63% लोग 5जी पर होंगे और वहां एक यूजर हर महीने 39 जीबी डेटा खर्च करेगा। इसे भी पढ़ें: जियो गीगाफाइबर पर मिलेगा हर महीने 100जीबी सुपर फास्ट इंटरनेट, जियो होम टीवी भी जल्द होगा लॉन्च

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी डाटा स्पीड टेस्टर फर्म Ookla ने रिपोर्ट में इंडिया में उपलब्ध इंटरनेट स्पीड से जुड़ी यह जानकारी दी थी। ओकला ने बताया था कि पिछले साल जहां भारत की ग्लोबल रैंकिग 109 थी वहीं इस साल यह घटकर 121 आ पहुॅंची है। ओकला की यह रिपोर्ट साल की पहली तिमाही के आकंड़ों पर आधारित है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here