HTC आज लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, यहां होगी सेल

Join Us icon

ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी HTC ने हाल ही में भारतीय बाजार में फिर एंट्री करने की घोषणा थी। वहीं, कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भारत में लॉन्च किए जाने वाले अपने नए डिवाइस की एक झलक भी दिखाई थ। अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एचटीसी ने फोन के साथ लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है।

टीजर रिलीज होने के बाद फोन को लेकर ग्राहकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कौनसा डिवाइस लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर सामने आए टीजर के अनुसार कंपनी 14 अगस्त यानी आज लॉन्च करेगी।

इसके अलावा आधिकारिक टीज़र से पता चला है कि कंपनी वाटरड्रॉप नॉच वाला एक एचटीसी फोन लाने वाली है। यह फीचर एचटीसी डिज़ायर 19+ का हिस्सा है। हालांकि, फोन की कीमत और लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। एचटीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में कंपनी के सफर को दिखाया गया।
टीजर में एक ऐनिमेटेड स्केच द्वारा एचटीसी के इस नए फोन के डिजाइन को दिखाने की कोशिश की गई है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि एचटीसी का फोन वॉटर-ड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एचटीसी भारत में Desire 19+ के साथ एंट्री करने वाला है। इस फोन को कंपनी ने ताइवान में इसी साल जून में लॉन्च किया कर दिया था।
screenshot-2019-08-14-at-10-06-12-am
HTC Desire 19+ की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्मार्टफोन की तो इसमें 6.2-इंच की एचडी+ (720×1520 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है, जिसाक एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीं, फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा हैंडसेट में दो रैम वेरिएंट हैं। इसे भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से आप रोक सकते हैं अपने फोन की जासूसी

फोन का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं Desire 19+ फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,850एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो HTC Desire 19+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here