जियो को जवाब: वोडाफोन लाया है 7 रुपये में अ​नलिमिटेड कॉल और 16 रुपये में अनलिमिटेड डाटा

Join Us icon

फ्री इंटरनेट को वॉयस कॉलिंग के दंगल में आज वोडाफोन ने बड़ा ही दिलचस्प दांव खेला है। वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘सुपरआवर’ की शुरूआत की है। वोडाफोन का यह आॅफर सिर्फ 16 रुपये में आपका होगा जिसके अंतगर्त वोडाफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 3जी और 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाऐगा जो एक घंटे के लिए वैध होगा।

फिर जांच के घेरे में आई जियो की फ्री सर्विस, 1 फरवरी को आ सकता है महत्वपूर्ण फैसला

वोडाफोन इंडिया के ‘सुपरआवर’ पैक 4जी, 3जी और 2जी ग्राहकों के लिए अलग-अलग दामों पर उपलब्ध है। जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा के साथ असीमित आॅन नेटवर्क कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वोडाफोन ग्राहक एक दिन में एक से ज़्यादा बार इस पैक का यूज़ कर सकते हैं।

क्या है ‘सुपरआउर’ पैक :

वोडाफोन 4जी ग्राहक 16 रुपये के रिचार्ज पर एक घंटे तक असीमित 4जी/3जी इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त 7 रुपये से रिचार्ज करने पर वोडाफोन ग्राहकों को आॅन नेटवर्क अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

smartphone-in-hand 91Mobiles

2जी फोन का प्रयोग कर रहे ग्राहकों के लिए वोडाफोन की ओर से 5 रुपये का पैक जारी किया है जिसमें एक घंटे तक अनलिमिटेड 2जी इंटरनेट डाटा ​मिलेगा।

सैमसंग ने लॉन्च किया कम बजट का 4जी फोन जे1

इस आॅफर की खास बात यह है कि आप एक दिन में ही एक से ज़्यादा बार इस पैक का रिचार्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल वोडाफोन की ओर से यह पैक बिहार और सहित कुछ सर्कल में उपलब्ध नहीं होंगे।

No posts to display