Xiaomi Redmi 8 फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, 9 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी सीरीज़’ को बढ़ाते हुए सस्ता स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च हुआ था जो 6,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। Redmi 8A के लाईव लॉन्च के दौरान Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने Redmi 8 को भी टीज़ किया था। पिछले हफ्ते कंपनी बता चुकी है कि आने वाली 9 अक्टूबर को Redmi 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं अब यह स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हो गया है। फ्लिपकार्ट की इस लिस्टिंग के साथ हो गया है कि Redmi 8 की सेल ​इसी ई-कॉमर्स पर होगी।

Xiaomi Redmi 8 की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में फोन की लॉन्च डेट के अलावा इसकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन यहां प्रोडक्ट पेज पर Redmi 8 के डिजाईन की जानकारी मिल गई है। यह स्मार्टफोन भी लुक के मामले में Redmi 8A जैसा ही है। फ्रंट पैनल पर ‘वी’ शेप नॉच वाली डिसप्ले दी गई है जिसके तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Redmi 8 का बैक पैनल ऑरा मिरर डिजाईन पर बना है यहां बीच में दो रियर कैमरा सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर वर्टिकल शेप में स्थित है।

Xiaomi Redmi 8A

Redmi 8A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 × 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट के साथ आता है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, रेडमी 8ए एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई पर कार्य करता है जो ऑक्टा-कोर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 8A सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.8 अपर्चर के साथ Sony IMX363 सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Redmi 8A में डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है।

Xiaomi Redmi 8 listed on flipkart design revealed 9 october launch

Xiaomi Redmi 8A को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई गई है। वहीं, कीमत की बात करें तो Redmi 8A के 2 जीबी रैम वाला बेस वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए और 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। यह फोन भी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर पर सेल के लिए ​उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here