
आज भारत में जिस तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, उससे कई गुना तेजी से डाटा का खपत की भी बढ़ी है। लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हम सबसे पीछे हैं। मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सितंबर, 2019 में भारत 128वीं पोजीशन हासिल की है। इस पोजिशन पर भारत अपने पड़ोसी देशों से पीछे है। इस लिस्ट में भारत दूसरे देश जैसे श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे रह गया है।
इंटरनेट स्पीड से जुड़ा यह डाटा Ookla की रिपोर्ट में सामने आया है। बता दें कि Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में सामने आया है कि ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 29.5Mbps है और एवरेज अपलोड स्पीड 11.34Mbps है। रिपोर्ट में साउथ कोरिया ग्लोबल चार्ट में टॉप पर रहा है।
साउथ कोरिया की डाउनलोड स्पीड 95.11Mbps और अपलोड स्पीड 17.55Mbps रिकॉर्ड बताई गई है। अगर बात करें भारत की तो यहां डाउनलोड स्पीड 11.18Mbps और अपलोड स्पीड 4.38Mbps बताई गई है। इसे भी पढ़ें:
बता दें कि Ookla के अनुसार भारत में साल 2019 की दूसरी और तीसरी तिमाही में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में 16.5 प्रतिशत की तेजी हुई है और सितंबर में 34.07Mbps के पार पहुंच गई। वहीं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में Hathway दूसरे स्थान पर रहा है। इस पोजिशन में Hathway काफी समय कायम है। इस रिपोर्ट के अनुसार दूसरे नंबर वाली Hathway की टॉप स्पीड 33.69Mbps रही।
अगर बात करें जियो की बात करें तो अगस्त में जियो की स्पीड गिरकर 17.52Mbps हो गई थी जो सितंबर में गीगाफाइबर सर्विस के लॉन्च होने के बाद 41.99Mbps हो गई। इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में रिपोर्ट आने पर काफी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
देश के 15 बड़े शहरों में फिक्स्ड और मोबाइल डाउनलोड स्पीड की तुलना करने पर जियो को साल 2019 की दूसरी और तीसरी तिमाही में 5 बड़े शहरों में सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड देने का खिताब मिला। ACT 4 शहरों में फास्टेस्ट इंटरनेट प्रोवाइडर रहा। हैथवे को चेन्नै का सबसे ज्यादा स्पीड स्कोर वाला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बताया गया। वहीं, लखनऊ और जयपुर में ACT फाइबरनेट को सबसे ज्यादा स्पीड स्कोर मिला।


















