
इंडिया की ऑनलाइन बाजार में अपना नाम कमाने के बाद अब कंपनी इंडिया की ऑफलाइन स्मार्टफोन मार्केट में भी नाम कमा रही है। दरअसल, कंपनी ने ऑफलाइन मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी है कि उसने इंडिया की ऑफलाइन मार्केट में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने का रिकॉर्ड कायम किया है। भारत में ऑनलाइन सेगमेंट में बेहतरीन सेल्स के बाद अब कंपनी का दावा है कि 10 जनवरी के दिन ऑफलाइन मार्केट में 10 लाख से ज्यादा शाओमी स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल हुई है।
कंपनी ने इस बात की जानकारी मंगलवार को ऑफिशियल तौर पर दी है। ऑफलाइन मार्केट में सेल साल-दर-साल 70 प्रतिशत तक बढ़ी है। साथ ही फेस्टिव सीजन में महीने-दर-महीने ऑफलाइन सेल के आंकड़ों में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, शाओमी का ऑफलाइन टीवी बिजनस भी साल-दर-साल 400 प्रतिशत तक बढ़ा है।
शाओमी इंडिया के हेड-ऑफलाइन ऑपरेशंस सुनील का कहाना है कि शाओमी ने 2017 की पहली तिमाही से अपना ऑफलाइन एक्सपैंशन शुरू किया था और इस साल अपनी एनिवर्सरी पर हमने कुछ खास करने का फैसला किया है। इसे भी पढ़ें: तो क्या सच में आ रहा है Poco F2 स्मार्टफोन ? Xiaomi का अहम ट्रेडमार्क एप्लीकेशन आया सामने
बता दें कि चाइनीज कंपनी ने पिछले पांच साल में मार्केट में बेहतरीन ग्रोथ देखी है। भारत में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर वाले इस ब्रैंड के पास अभी 2500 से ज्यादा Mi स्टोर, 75 से ज्यादा Mi होम और 20 से ज्यादा Mi स्टूडियो हैं। इतना ही नहीं, कंपनी के पास 7000 से ज्यादा पार्टनर स्टोर हैं, जो भारत के ढेरों शहरों में मौजूद हैं। कंपनी की ओर से पहले ब्रैंड एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर ‘Mi Home’ को 10 मई, 2017 को लॉन्च किया गया था और 12 घंटे की सेल में ही इसने 5 करोड़ से ज्यादा का रेवन्यू पैदा किया था।
बता दें कि Poco F2 का ट्रेडमार्क हाल ही में एक लीक के जरिये सामने आया था। एक टिपस्टर ने अपने ट्वीट में Poco F2 के ट्रेडमार्क एप्लीकेशन डाक्यूमेंट को शेयर किया है। यह ट्रेडमार्क एप्लीकेशन Xiaomi द्वारा भरा गया है जिसमें साफ तौर पर Poco F2 लिखा गया है। शेयर किए गए डाक्यूमेंट्स में एक फाइल जहां अंग्रेजी में है तो दूसरी फाइल चीनी भाषा में है।
ट्रेडमार्क में हालांकि पोको एफ2 के लॉन्च डेट या इसकी स्पेसिफिकेशन्स की कोई खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस डाक्यूमेंट के सामने आने से यह जरूर साफ हो गया है कि Xiaomi Pocophone द्वारा Poco F2 को अवश्य लॉन्च किया जाएगा और आने वाले कुछ ही हफ्तों में इस स्मार्टफोन की आधिकारिक जानकारी भी कंपनी द्वारा टीज़ की जा सकती है।


















