
Realme ने आज ही भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन Realme C3 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। Realme ने अपने इस स्मार्टफोन के साथ लो बजट सेग्मेंट में Xiaomi के साथ चुनौती पेश की है। लेकिन रियलमी की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज इंडिया के नंबर स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने भी अपने नए फोन की घोषणा कर दी है। Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि कंपनी आने वाली 11 फरवरी को भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है और यह डिवाईस भी लो बजट में आकर Realme C3 को चुनौती देगा।
Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन और Redmi इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कंपनी की इस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी दी है। शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ब्रांड के आने वाले मोबाइल का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि आने वाली 11 फरवरी को Xiaomi द्वारा इंडियन मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा और यह स्मार्टफोन भी की ही तरह डुअल रियर कैमरे के साथ 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करेगा।
Brace yourselves for the first #Redmi launch of 2020, launching on 11th Feb, 12 noon! ? #MorePowerToRedmi
Not 1️⃣ but 2️⃣ amazing surprises are coming your way! ?
Excited for #DeshKaDumdaarSmartphone?
RT this & click here to get notified:https://t.co/diNs9KBh3i#Xiaomi ❤️️ pic.twitter.com/WD4vlSgwNs— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 6, 2020
कंपनी ने हालांकि अपने इस आगामी स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह तय है कि कंपनी का आगामी डिवाईस रेडमी सीरीज़ में ही लॉन्च होगा। वहीं उम्मीद है की जा रही है कि यह स्मार्टफोन Redmi 9A नाम के साथ बाजार में दस्तक देगा। फोन के प्रोडक्ट पेज से पता चला है कि यह स्मार्टफोन Redmi 8A जैसे रियर डिजाईन पर बना होगा जिसमें बैक पैनल पर बीच में एक स्ट्रैप मौजूद रहेगी जिसपर कैमरा सेटअप फिट होगा।
6000एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 64एमपी कैमरे के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M31
Redmi सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन का बैक पैनल थोड़ा रग्ड पैटर्न वाला होगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में स्थित रहेगा। इसके अलावा कंपनी से इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि कथित Redmi 9A स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

लगे हाथ आपको बता दें कि 11 फरवरी को Xiaomi रेडमी सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के अलावा एक अन्य प्रोडक्ट भी पेश करेगी। कंपनी ने हालांकि इस नए प्रोडक्ट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि यह नया प्रोडक्ट शाओमी का नया पावरबैंक होगा। बहरहाल इस नए प्रोडक्ट के साथ ही Redmi 9A की फुल स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत के लिए अभी लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा।


















