
Xiaomi एक बार फिर भारतीय मार्केट में नए Redmi फोन को लाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में कंपनी ने टीज़र ज़ारी कर दिया, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी 12 मार्च को एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान Redmi Note 9 को पेश कर सकती है। इसके अलावा Redmi Note 9 Pro को भी पेश किया जा सकता है। Redmi फोन के टीज़र को शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन द्वारा साझा किया गया है।
मनु कुमार जैन ने सबसे पहले ट्विटर पर एक एक फोटो टीज़र जारी किया। इसमें नए रेडमी फोन को जल्द ही लॉन्च करने की जानकारी दी गई है। पोस्ट में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। इसके बाद Redmi India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंघ का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रणवीर रेडमी नोट 9 के नाम का खुलासा कर रहे हैं। वहीं, अब मनु कुमार जैन ने एक और ट्विट कर साफ कर दिया है कि 12 मार्च को रेडमी नोट 9 लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा अमेजन इंडिया पर Redmi ने नए फोन को लेकर अमेजन पर पेज बना दिया गया है। कंपनी रेडमी नोट 8 की तरह ही Redmi Note 9 को अमेजन पर एक्सक्लूसिव सेल करेगी। हालांकि, अमेजन इंडिया पर बनाए गए पेज पर फोन की किसी भी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, यह साफ हो गया है कि फोन में रियर प क्वाड कैमरा होगा।
Behold the answer to the most awaited question of 2020. Yes, the next #RedmiNote launches on March 12! ?
Brace yourselves because #ProCamerasMaxPerformance is going to be nothing like you've ever seen before! ?
RT with #ILoveRedmiNote to share this EPIC moment.#Xiaomi ❤️️ pic.twitter.com/NDwPjW9Wwh
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 2, 2020
My main man @RanveerOfficial. Of course 9️⃣ ayega. And it’ll be here very soon. ?
Legend says that it takes only 9️⃣ secs to spot the 9️⃣ in this photo! ?
Mi Fans, are you fast enough? Screenshot it & tweet with #ILoveRedmiNote!
9 से 12 होने का time आ गया है! #Xiaomi #Redmi ❤️ https://t.co/i6IoQq82gO pic.twitter.com/qC9bIr8Hox
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 2, 2020
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, संभवतः कंपनी ने Redmi Note 9 सीरीज़ की ओर इशारा दिया है। याद दिला दें कि कंपनी ने पिछले साल Redmi Note 7 सीरीज़ को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था। वही, इसरणनीति के साथ कंपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च किया गया था।
Guess what’s common between @RanveerOfficial and all of us? Everyone wants to know, when is _ _ _ _ coming?! ?
Can’t blame y’all. Only @manukumarjain knows the answer.
How about you RT with hashtag #ILoveRedmiNote. 9⃣9⃣9⃣ RTs, we’ll unlock the answer.
Sabka time ayega! ? pic.twitter.com/KnAluzMKnq
— Redmi India (@RedmiIndia) March 2, 2020
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेडमी 9 में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर होगा और इसे 2020 में पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज के अंदर आने वाले किसी भी फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जल्द ही रेडमी नोट 9 की जानकारी सामने आएगी। लेकिन, रणवीर सिंघ ने अपने वीडियो टीजर में रेडमी नोट 9 के नाम का खुलासा अपनी बातों में कर दिया है। वहीं, मनु कुमार जैन ने फोटो पोस्ट के टेक्स्ट 12 नंबर का जिक्र किया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाली 12 मार्च को Redmi Note 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया जाएगा।


















