Honor X10 की लॉन्च डेट आई सामने, 20 मई को इन दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Join Us icon

काफी समय से Huawei के सब-ब्रांड Honor के अपकमिंग X10 फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही है। संभावना है कि स्मार्टफोन Honor 9X का अपग्रेड मॉडल होगा जो कि 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इन लीक खबरों के बीच अब कंपनी ने Honor X10 की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपनी घरेलू मार्केट चीन में 20 मई को ऑनर 10एक्स स्मार्टफोन को पेश करेगी।

दरअसल, कंपनी ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्टर जारी कर से इस बात की पुष्टी की है। पोस्टर में कंपनी ने लॉन्च डेट और 5जी कनेक्टिविटी की जानकारी दी है। इसके अलावा फिलहाल फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, हाल ही में फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो चुका है। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरा और 5,000mAh तक की बैटरी के साथ लॉन्च हुए Honor 9A और 9C स्मार्टफोन, जानें फुल डिटेल

honor-x10

Honor 10X की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना के अनुसार यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.63 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 163.7 x 76.5 x 8.8एमएम बताया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक ऑनर एक्स10 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो ईएमयूआई 10 पर काम करेगा।

ऑनर एक्स10 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का किरीन 820 चिपसेट दिए जाने की बात टेना पर सामने आई है। बता दें कि किरीन 820 चिपसेट हुआवई का 5जी चिपसेट है, यानि Honor X10 भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा। वहीं फोन में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 4,200एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात टेना पर कही गई है। लीक में ऑनर एक्स10 की कीमत 2000युआन बताई गई है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। बहरहाल Honor X10 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी कंपनी की घोषणा या फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा। इसे भी पढ़ें: ऑनर ने लॉन्च किया 4 जीबी रैम और ट्रिपल कैमरे वाला लो बजट फोन HONOR 20E

वहीं, TENAA वेबसाइट में स्मार्टफोन की तस्वीरें भी दिखाई दी थी। हालांकि, टेना पर दो फोन की फोटो देखी गई थी और दोनों ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। वहीं फ्रंट पैनल पर कोई होल-पंच या वाटरड्रॉप-नॉच नहीं है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे।

बता दें कि Honor पिछले महीने की शुरूआत से ही अपने कई स्मार्टफोन पेश करती आ रही है। विभिन्न बाजारों में कंपनी कई नए स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Honor Play 4T सीरीज़ से लेकर Honor 30 सीरीज़ को पेश करने के साथ ही कंपनी Honor 9X Lite और Honor 8A 2020 जैसे लो बजट फोन की बाजार में उतार चुकी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here