
Honor ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘एक्स सीरीज़’ का विस्तार करने जा रही है और सीरीज़ के तहत लेटेस्ट डिवाईस Honor X10 लॉन्च किया जाएगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Honor 9X का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसे आज कंपनी की ओर से चीनी बाजार में उतार दिया गया है। ऑनर एक्स10 आर्कषक लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इस फोन को चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ऑनर एक्स10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 92 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो सपोर्ट करता है। फोन में बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जो चारों किनारों पर बॉडी ऐज से मिली हुई है। फोन को किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है। यह डिवाईस 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.63 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। Honor X10 की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Honor X10 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो मैजिक यूआई 3.1.1 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ हुआवई का किरीन 820 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी57एमपी6 जीपीयू मौजूद है। चीन में इस फोन को 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें : Exclusive: जून में भारत में लॉन्च होगा 60X ज़ूम वाला Realme X3 SuperZoom, दमदार हैं फोन के स्पेसिफिकेशन
फोेटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor X10 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX600 सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर एक्स10 एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।

Honor X10 डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5जी के साथ ही 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ऑनर एक्स10 को कंपनी की ओर से ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note जैसे फीचर को मिडबजट में लाया LG, अब सस्ती कीमत में मिलेगा स्टाइलस पेन का मजा
कीमत की बात करें तो Honor X10 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1899 युआन (तकरीबन 20,000 रुपये), 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2199 युआन (तकरीबन 23,400 रुपये) और सबसे बड़े 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2399 युआन (तकरीबन 25,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

















