
Tecno ब्रांड को लेकर पिछले हफ्ते ही खबर सामने आई थी कि कंपनी इंडिया में अपनी ‘स्पार्क सीरीज़’ के तहत एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की योजना बना रही है जो इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं अब टेक्नो ने इस फोन के नाम के साथ ही लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आने वाली 17 जून को टेक्नो ब्रांड का नया और पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन Tecno Spark Power 2 इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tecno Spark Power 2 स्मार्टफोन इसी सप्ताह 17 जून को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन को कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से तो टीज़ किया ही गया है तथा इसके साथ ही ई-कॉर्मस साइट फ्लिपकार्ट पर भी स्पार्क पावर 2 का प्रोडक्ट पेज लाईव हो गया है। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि Tecno Spark Power 2 को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह फोन सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
यह होगी पावर
टेक्नो स्पार्क पावर 2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। हालांकि यह फोन एक ही वेरिएंट में लॉन्च होगा या अधिक यह तो 17 जून को दोपहर 12 बजे के बाद ही पुख्ता हो पाएगा। टीज़र के जरिये कंपनी ने खुलासा का दिया है कि स्पार्क पावर 2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा तथा फोन में मौजूद 6,000एमएएच की बैटरी सिंगल चार्ज में 4 दिन का बैकअप दे सकेगी। वहीं 10 मिनट के चार्ज में यह फोन 3 घंटे तक चल सकेगा।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के पता चला है कि Tecno Spark Power 2 वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में दिखाया गया है। बहरहाल टेक्नो स्पार्क 2 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी 17 जून का इंतजार किया जा रहा है।
Tecno Spark 5
इंटरनेशनल मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुए टेक्नो स्पार्क 5 की बात करें तो इसमें 6.6 इंच डिसप्ले के साथ 90.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। वहीं, फोन का पैनल 720 x 1600 पिक्सल रिजोल्यूशन है। कंपनी ने इस डिवाइस को पंच होल डिसप्ले डिजाइन के साथ पेश किया है। इसके अलावा फोन में कौन सा ऑक्टा कोर चिपसेट है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 के साथ HiOS 6.1 पर कार्य करता है।

फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 5 बैक में प्राइमरी सेंसर 13मेगापिक्सल का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा रियर पर फिंगरप्रिंट रीडर भी है। फोन में फेस अनलॉक का भी ऑप्शन मिल दिया जा रहा है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G के साथ VoLTE और 3.5mm हेडफोन जैक है।


















