
शाओमी काफी समय से अपने फोन्स की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Redmi 8 सीरीज के अंदर Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमत में इजाफा किया था। वहीं एक बार फिर कंपनी ने रेडमी 8ए डुअल की कीमत बढ़ा दी है। इसी फोन के साथ कंपनी ने अपने पावरफुल रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। आपको बता दें कि रेडमी 8ए डुअल की कीमत में तीसरी बार और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत में दूसरी बार इजाफा किया गया है।
91मोबाइल्स को इन दोनों फोन्स की कीमत में बढ़ोतरी की खबर रिटेल सोर्स द्वारा प्राप्त हुई है। नई कीमत के साथ फोन ऑफलाइन स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर सेल किया जाएगा। रेडमी 8ए डुअल की कीमत में 300 रुपए और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के दो वेरिएंट पर 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। आइए आगे आपको फोन्स की नई कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 9 हुआ लॉन्च, इस सस्ते फोन में है 5020एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरा
नई कीमत
अगर बात करें कीमत की तो कंपनी ने Redmi 8A Dual के सिर्फ एक ही वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की है। इस डिवाइस के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज में 300 रुपए का इजाफा किया है। अब यह फोन 8,299 रुपए में सेल किया जा रहा है। इससे पहले इस डिवाइस की कीमत 7999 रुपए थी। वहीं, अगर बात करें रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की तो इस डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की नई कीमत 16,999 रुपए (पुरानी कीमत 16,499 रुपए ) और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की नई कीमत 18,499 रुपए (पुरानी कीमत 17,999 रुपए) है। इसे भी पढ़ें: अब इंडिया में बिकेंगे चीन के बने Xiaomi-Oppo फोन्स, जानें क्या है पूरा मामला

इसके अलावा रेडमी 8ए डुअल डिवाइस के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए और 3GB रैम और 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
-यहां क्लिक कर जानें Redmi 8A Dual की सभी स्पेसिफिकेशन्स
-यहां क्लिक कर जानें Redmi 8A Dual की सभी स्पेसिफिकेशन्स


















