
सभी स्मार्टफोन कंपनियां काफी वर्षों से अपने फोन में दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक की सीमा को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। इस लिस्ट में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भी शामिल है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में अपनी 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। इस टेक्नोलॉजी की पावर इतनी है कि इससे 4000mAh की बैटरी वाले फोन को पूरी तरह से से सिर्फ 17 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। हालांकि इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल अब तक कंपनी ने किसी फोन में नहीं किया है। लेकिन, जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी लाने जा रही है।
हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी अपने किस फोन में सबसे इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करेगी। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Mi Mix 4 में 100W चार्जिंग का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, अब तक इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi छुपा रही कंपनी नाम, स्टोर्स पर लिखा ‘Made in India’, कर्मचारियों को भी MI यूनिफॉर्म न पहनने की सलाह

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Xiaomi 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी होगी। टिप में स्मार्टफोन का नाम और न ही लॉन्च की सही तारीख का उल्लेख किया गया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि कंपनी अगले साल तक इस तकनीक वाले फोन को ला सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्नैपड्रैगन 875 फ्लैगशिप SoC टिपस्टर के अनुसार, 100W चार्जिंग स्पीड का समर्थन करने में सक्षम होगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने फिर बना डाला नया रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में बेचे 1.9 करोड़ Redmi 8 सीरीज़ फोन
कंपनी के मुताबिक, 9 फोल्ड प्रोटेक्शन में से 7 मदरबोर्ड के लिए हैं, जबकि 2 फोल्ड प्रोटेक्शन बैटरी के लिए हैं। स्नैपड्रैगन 865 पर काम करने वाले फ्लैगशिप फोन अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि Xiaomi के 100W वसा वाले चार्जिंग फोन 2021 में ही लॉन्च होंगे। फिलहाल ओप्पो के पास 65W चार्जिंग तकनीक है। फोन को फुल चार्ज करने में लगभग 40 मिनट का समय लेने वाली इस तकनीक को Realme X50 Pro और OPPO Find X2 सीरीज पर देखा गया है।


















