
Xiaomi ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Redmi 9A और Redmi 9C लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही फोन मलेशिया में लॉन्च हुए हैं जिन्हें लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है। भारतीय करंसी अनुसार रेडमी 9ए की कीमत जहां 6,300 रुपये के करीब है वहीं रेडमी 9सी को 7,500 रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन वॉटरड्रॉप नॉच सपोर्ट करते हैं। आईये आगे जानते हैं इनमें से एक Xiaomi Redmi 9C की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
लुक व डिजाईन
Redmi 9C को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया गया है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। पैनल के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच मौजूद है। रेडमी 9सी के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा उपरी ओर 3.5एमएम जैक दिया गया है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9C की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ बेहद ही सस्ता Realme C11, जानें फुल डीटेल्स
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 9C ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैम्रा दिया गया है।

Redmi 9C डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी 9सी में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह भी पढ़ें : लो बजट में Xiaomi की एक और एंट्री, लॉन्च किया 2जीबी रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन Redmi 9A
कंपनी की ओर से इस फोन को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। Redmi 9C को कंपनी की ओर से RM 429 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी 7,500 रुपये के करीब है। मलेशियन मार्केट में रेडमी 9सी ने Midnight Gray, Twilight Blue और Peacock Green कलर में एंट्री ली है जो इसी हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।


















