
Realme बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 14 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च करेगी। इस फोन को कंपनी द्वारा टीज़ किया जा चुका है और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी11 का प्रोडक्ट पेज भी बन चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि इसी दिन यानि 14 जुलाई को रियलमी अपना एक और नया व लो बजट स्मार्टफोन Realme 6i भी भारतीय बाजार में उतारेगी। इस फोन के प्रोमोशनल बैनर इंडियन स्टोर्स पर लग चुके हैं और अगले हफ्ते से रियलमी 6आई बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।
Realme 6i के लॉन्च की जानकारी टिप्स्टर द्वारा ट्वीटर पर शेयर की गई है। ट्वीट में रियलमी 6आई की लॉन्च टीज़र ईमेज दिखाई गई है तथा इसके साथ ही फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर भी फोन का विज्ञापन नज़र आया है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर रूख करने पर यह प्रोडक्ट पेज गायब था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी इस पेज को फिर से लाईव करेगी। Realme ने हालांकि अभी तक फोन के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक की माने तो Realme 6i स्मार्टफोन 14 जुलाई को Realme C11 के साथ सरप्राइस के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Seems like Flipkart just leaked the launch of realme 6i. It will launch along with the #realmeC11 on 14th July at 1 PM! pic.twitter.com/vVEfFWyhGM
— Sudhanshu (@Sudhanshu1414) July 10, 2020
ऐसी होगी लुक
Realme 6i को पोस्टर में पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जो जो बेजल लेस स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। डिसप्ले के नीचली ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो पैनल के उपरी बाई ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है यह साईड पैनल पर मौजूद है। पोस्टर में फोन को शाइनी ब्लैक व व्हाईट कलर वेरिएंट में दिखाया गया है।
ऐसी हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
Realme 6i को यूरोप में लॉन्च हुए रियलमी 6एस का ही रिब्रांडिड वर्ज़न माना जा रहा है। बता दें कि रियलमी 6एस को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : 64एमपी कैमरे वाले Realme 6 का नया वेरिंएट हो रहा है लॉन्च, इसमें मिलेगी 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज
रियलमी 6एस को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ यह फोन रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है। यह फोन हाईपरबूस्ट तकनीक से लैस है जो फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को खास बनाता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मेक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 6एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 48MP कैमरा वाला Motorola One Vision Plus हुआ लॉन्च, ये है प्राइस
रियलमी 6एस एक डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 6s में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है।


















