आ गया नया TikTok Pro, लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी

Join Us icon

भारत सरकार ने हाल ही में वीडियो मेेकिंग ऐप TikTok सहित 58 चीनी ऐप्स बैन करने का फैसला लिया था। लेकिन. इन्हीं बैन किए गए ऐप्स के नाम पर कुछ नकली ऐप्स इस समय डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुके हैं जो कि यूजर्स को डाटा चुराने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक ऐप को अब खबर सामने आ रही है जो कि लोगों के फोन की अहम व गोपनीय सूचनाएं चोरी करना का काम कर रहा है। दरअसल, मोबाइल यूजर्स के पास एक मैसेज आ रहा है, जिसमें टिकटॉक जैसे ही ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा है, जिसका नाम टिकटॉक प्रो बताया गया है।

क्या है मैसेज

दरअसल, हाल ही में TOI की रिपोर्ट में सामने आया था कि कुछ मोबाइल यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है। इस मैसेज टिकटॉक जैसे ही ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा है, जिसका नाम TikTok Pro बताया जा रहा है। लिंक पर क्लिक करने के बाद यह ऐप किसी बाहरी सोर्स से डाउनलोड होता और इंस्टॉल होने बाद आपके फोन के अंदर की सभी जानकारी हैकर्स के हाथ में चली जाती है। इसे भी पढ़ें: TikTok बैन से बढ़ी इन देशी ऐप्स की डिमांड, डेली शिफ्ट हो रहे लाखों भारतीय, यहां देखें पूरी लिस्ट

how to delete your tiktok account and personal data know full steps
पुलिस ने किया अलर्ट

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्विट रक कहा है कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि टिकटॉक का एक स्कैम सामने आया है। टिकटॉक प्रो नाम से एक मैलवेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यदि इस नाम से आपको कोई मैसेज मिला है तो उसे किसी को फॉरवर्ड ना करें, उसे तुरंत डिलीट करें।

क्या है TikTok Pro

TikTok ऐप बैन होने के बाद अभी तक मार्केट में किसी तरह कोई TikTok Pro ऐप नहीं आया है। वहीं, यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे थर्ड पार्टी यानी किसी बाहरी सोर्स से डाउनलोड करना पड़ता है जो कि आपकी गोपनीय सूचाएं किसी ओर को बता सकता है। इसे भी पढ़ें: Indian Army ने बैन किए Facebook, Instagram, Tinder समेत 89 मोबाइल ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट

google-play-store
गूगल ने हटाए 11 ऐप्स

गूगल काफी समय से फेक ऐप्स को हटाने का काम कर रहा है। हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से 11 ऐप्स को हटाया था। एंड्रॉइड ऐप को निशाना बनाना वाला यह खास मैलवेयर सीधे यूजर्स के अकाउंट में बड़ी सेंध लगा सकता थे। लेकिन, जिन उपयोगकर्ताओं ने इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर लिया है, उन्हें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे खुद को सुरक्षित करते हुए उन ऐप्स को अपने फोन से हटा दें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here