
आज भारत में जिस तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, उससे कई गुना तेजी से डाटा का खपत की भी बढ़ी है। लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हम सबसे पीछे हैं। दरअसल मोबाइल इंटरनेट स्पीड में जून माह की ग्लोबल रैंकिंग में भारत को 187 देशों के बीच 129 रैंकिंग ही हासिल कर पाया है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर भारत में औसत मोबाइल डाउलोडिंग स्पीड 34.67Mbps रही, जबकि औसत अपलोडिंग स्पीड 11.01 Mbps रही। जबकि भारत के पड़ोसी देश सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड फिक्स्ड ब्राडबैंड सेगमेंट में जून माह की ग्लोबल स्पीड टेस्ट में टॉप देशों की लिस्ट में शामिल हुए।
इन देशों ने मारी बाजी
दरअसल, स्पीड टेस्ट वेबसाइट Ookla के ग्लोबल इंडेक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में फिक्स्ड और मोबाइल ब्रॉडबैंड दोनों के लिए सभी देशों की लंबी सूची इंटरनेट स्पीड रैंकिंग को दर्शा रही है। इस सूची के अनुसार जून के लिए स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेगमेंट में सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड और रोमानिया शीर्ष पांच देश ने बाजी मारी है। इसे भी पढ़ें: जानें कैसा होगा Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!
फिस्क्ड ब्राडबैंड स्पीड टेस्ट
Ookla की ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट में फिस्क्ड ब्राडबैंड स्पीड टेस्ट में जून माह में भारत 178 देशों के बीच 75वें पोजिशन पर रहा है। इस समय भारत की औसत ब्राडबैंड स्पीड 38.19mbps रही, जबकि दूसरी तरफ अपलोडिंग स्पीड 34.22mbps रही। अगर वर्ल्ड वाइड औसत इंटरनेट स्पीड की बात करें तो यह 78.26Mbps रही है। दूरी ओर औसत अपलोडिंग स्पीड 42.06Mbps रही। इसे भी पढ़ें: Jio फिर बना अव्वल, एक महीने में जोड़े 46 लाख से ज्यादा नए यूजर्स, जानें दूसरी कंपनियों का हाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल महामारी कोविड-19 के दौर में मोबाइल-इंटरनेट स्पीड और उसके इस्तेमाल को काफी करीब से नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 29 जून के पहले वाले हफ्ते के मुकाबले 6 जुलाई वाले हफ्ते में इंटरनेट स्पीड एक जैसी रही। इस दौरान भारत में रिकॉर्ड की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 12.28Mbps थी।


















