नोकिया ने लॉन्च किया 3 जीबी रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन Nokia C3, चीनी ब्रांड्स को देगा टक्कर

Join Us icon

Nokia की एक खबर कल ही हमनें पब्लिश की थी जिसमें बताया गया था कि कंपनी अपनी ‘सी सीरीज़’ ने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Nokia C3 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ था जहां से फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई थी। वहीं अब नोकिया ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से बाजार में उतार दिया है। Nokia C3 स्मार्टफोन इंटरनेशनल टेक मार्केट में लॉन्च हो गया है और इस फोन की कीमत सिर्फ 100 डॉलर यानि तकरीबन 7,000 रुपये है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में नोकिया सी3 इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा और भारत में फोन की कीमत इससे भी कम होगी।

लुक व डिजाईन

Nokia C3 को कंपनी की ओर से लो बजट में उतारा गया है। यह फोन बेजल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जिसमें स्क्रीन के चारों ओर बॉडी पार्ट मौजूद है। फ्रंट पैनल पर लोवर बेजल पर जहां Nokia की ब्रांडिंग लगी है वहीं उपरी बेजल पर सेल्फी कैमरा और स्पीकर फिट है। फोन के बैक पैनल सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में स्थित है। इसमें फ्लैश भी शामिल है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और बाएं पैनल पर पावर बटन लगा हुआ है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट पर स्पीकर मौजूद है।

nokia c3 launched with 3gb ram specifications price sale realme xiaomi

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C3 को कंपनी की ओर से 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1440 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी8322 जीपीयू भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : 44एमपी डुअल सेल्फी और 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo S7 5G

नोकिया सी3 को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia C3 एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

nokia c3 launched with 3gb ram specifications price sale realme xiaomi

Nokia C3 रियल डुअल सिम फोन है सिमें दो नैनो सिम के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां नोकिया सी3 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,040एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत व वेरिएंट

Nokia C3 को कंपनी की ओर से एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 699 युआन यानि तकरीबन 7,500 रुपये के करीब है। यह फोन सबसे पहले चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इसे आने वाली 13 अगस्त से Nordic Blue और Gold Sand कलर में खरीद जा सकेगा। भारत में इस फोन की कीमत और भी कम हो सकती है लेकिन फिलहाल Nokia C3 के इंडिया लॉन्च के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here