इंडिया में फिर से होगी TikTok की एंट्री! जानें क्या है पूरा मामला

Join Us icon

इस साल जुलाई महीने में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए टिकटॉक समेत अन्य चाइनीज ऐप को बैन किया था। वहीं, इन 59 चाइनीज ऐप्स में सबसे पॉपुलर TikTok को लेकर खबर सामने आ रही है कि यह वीडियो मेकिंग ऐप इंडिया में फिर से एंट्री कर सकता है।

दरअसल, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक के भारतीय कारोबार को खरीद सकती है। सूत्रों की मानें तो अभी डील के लेकर बातें शुरुआती दौर में हैं। वहीं, अभी तक रिलायंस और टिकटॉक की ओर से ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है।

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर से डाटा के अनुसार भारत 61 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ शॉर्ट वीडियो ऐप का सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि, जब मॉनिटाइजेशन की बात आती है, तो चीन, यूएस और यूके को टिक्कॉक के कुल राजस्व का 90% हिस्सा मिलता है। इसे भी पढ़ें: TikTok बैन से बढ़ी इन देशी ऐप्स की डिमांड, डेली शिफ्ट हो रहे लाखों भारतीय, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chinese App TikTok reaches 2 billion downloads top in india with 611 million indian user

जून में भारत सरकार ने आईटी एक्स 2000 के सेक्शन 69 के तहत इस ऐप को देश में बैन कर दिया है। टिकटॉक के साथ ही सरकार की ओर से कुल 59 ऐप्स के इस्तेमाल पर भारत में रोक लगा दी थी। इस आदेश के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर ने टिकटॉक के अलावा Helo, Mi Video Call – Xiaomi, DU Browser, DU Privacy, Cache Cleaner – DU App Studio, Clean Master – Cheetah Mobile और Wonder Camera को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।

अमेरिका में भी टिकटॉक बैन

पिछले हफ्ते अमेरिका ने भी चीनी ऐप टिकटॉक पर बैन को मंजूरी दी थी। लेकिन, अमेरिका ने बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया है। टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार माइक्रोसॉफ्ट और ट्वीटर खरीद सकते हैं। लेकिन, इस मामले में भी अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। इसे भी पढ़ें: TikTok की जगह यूजर्स को पसंद आ रहा ‘मेड इन इंडिया’ Chingari ऐप, आनंद महिंद्रा ने भी किया डाउनलोड

fortnite

Google और Apple ने अपने ऐप स्टोर से हटाया फोर्टनाइट

बेहद लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Fortnite को एप्पल ने गुरुवार को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है। डेवलपर द्वारा फोर्टनाइट के लिए एक अपडेट जारी किए जाने के तुरंत बाद यह कदम उठाया। एप्पल के अलावा Google ने भी प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा लिया है। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों ही जगह अब ये ऐप उपलब्ध नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here