Nokia 9.3 PureView के डिजाईन का खुलासा, इस फोन में मिलेगा 108 MP + 64 MP का क्वॉड कैमरा

Join Us icon

Nokia को लेकर जब से खबर आई कि कंपनी की फ्लैगशिप डिवाईस Nokia 9.3 PureView ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए जाएंगे, तब से ही न सिर्फ नोकिया फैन बल्कि अन्य टेक लवर्स भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते नोकिया के कई स्मार्टफोन देरी से लॉन्च हो रहे हैं। चर्चा है कि इस महीने Nokia अपने कुछ स्मार्टफोंस से पर्दा उठा देगी। वहीं अब इन्हीं में एक Nokia 9.3 PureView से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है, जिसमें फोन की लुक और डिजाईन का खुलासा हो गया है।

दरअसल Nokia 9.3 PureView का क्लियर केस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे नोकिया पावर यूजर वेबसाइट ने शेयर किया है। नई रिपोर्ट में इस केस को शेयर करने के साथ ही सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि नोकिया 9.3 प्योरव्यू पर चला रहा काम लगभग पूरा हो चुका है और डिवाईस फाईनल की ​टेस्टिंग शुरू होने वाली है।​ फोन का प्रोडक्शन सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरूआत में शुरू हो जाएगा और कंपनी साल की अंतिम तिमाही में यह फोन फोन बाजार में उतार देगी।

लुक व डिजाईन

Nokia 9.3 PureView को लेकर कहा गया है कि यह फोन बेजल लेस डिजाईन पर बनेगा तथा फ्रंट पैनल पर डिसप्ले चारों ओर से किनारों में मिली होगी। फोन में किसी तरह की कोई नॉच नहीं दी जाएगी तथा सेल्फी कैमरे के लिए इसे पंच-होल डिजाईन पर बनाया जाएगा। फोटो में फोन का बैक पैनल पर कर्व्ड नज़र आ रहा है जिसपर राउंट शेप में ​क्वॉड रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है। इस सकुर्लर रिंग के ठीक नीचे फ्लैश लाईट लगी है।

Nokia 9.3 PureView design revealed punch hole 108mp 64mp camera specs leaked

नोकिया 9.3 प्योरव्यू के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। यहां नीचे की ओर वर्टिकल शेप में Nokia की ब्रांडिंग लगाई गई है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आया है। उम्मीद है कि यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक भी देखने को मिल सकता है।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 9.3 PureView को लेकर कहा गया है कि इस फोन को ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा जो सैमसंग सेंसर होगा। इसके साथ ही 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। नोकिया के इस फोन को भी कार्ल जेसिस लेंस इफेक्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 9.3 PureView design revealed punch hole 108mp 64mp camera specs leaked
Nokia 9 PureView

नोकिया 9.3 प्योरव्यू को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि यह फोन 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। बहरहाल इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि शायद नोकिया अपने फोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में उतारे। फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च से जुड़ी कोई भी नई जानकारी मिलते ही पाठकों को जल्द सूचित किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here