
सबसे पॉप्यूलर मोबाइल गेम बुधवार को भारत में आईटी मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित 118 चीनी ऐप्स में से एक था। देश भर के मोबाइल गेमर्स लोकप्रिय रोयाले बैटल गेम पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले से निराश हैं। अगर आपको भी PUBG खेलना पसंद था तो ज्यादा निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसे बैटल रॉयल गेम्स मौजूद हैं जो पबजी का ही मजा देते हैं। हालांकि, इनमें बिल्कुल पबजी का मजा मिलेगा या नहीं यह आप खुद खेल कर तय कर पाएंगे। लेकिन, हम इन ढ़ेरों बैटल गेम्स में टॉप 5 ऐसे गेम्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो कि आप खेल सकते हैं।
1. Call of Duty Mobile

अगर पबजी की जगह को ले सकता है तो वह पॉप्यूलर PC गेम्स कॉल ऑफ ड्यूटी। यह गेम कुछ समय पहले ही मोबाइल यूजर्स के लिए लाइव हो चुका है। Call Of Duty का 5 VS 5 डेथ मोड काफी शानदार है। PUBG में यह फीचर नहीं था और इस मोड की वजह से ज्यादातर लोग Call Of Duty को पसंद करते हैं। इसके अलावा अडवांस मोड भी Call Of Duty को पबजी से आगे खड़ा करता है। इसमें पबजी की तरह ही कंट्रोल हैं और ऑनलाइन खेल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अब तक इंडिया में बैन हो चुकी है 200 से भी अधिक चाइनीज ऐप, यहां देखें पूरी लिस्ट
2. Fortnite

Fortnite गेम भी किसी मामले में कम नहीं है। इसमें भी 100 प्लेयर्स एक साथ एक आईसलैंड में छोड़ दिया पहुंचते हैं जहां आपको युद्ध के लिए जरूरी सभी साजो समान तैयार करना है और फिर अपने हथियार उठाकर लड़ना होता है। गेम को अभी भी दोनों प्लेटफार्मों पर एपिक गेम्स स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
3. Garena Free Fire

टॉप 5 रोयल बैटल गेम में से तीसरे नंबर पर है गरना फ्री फायर गेम। यह गेम पहले से ही बहुत लोकप्रिय है और शायद सूची में पिछले दो गेम की तरह ही इसे भी एक परिचय की आवश्यकता नहीं है। 2019 में गरेना फ्री फायर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम था और PUBG की तरह ही खेला जाता है। आप इस गेम में वाहनों को ड्राइव कर सकते हैं नए-नए कपड़े पहन सकते हैं। इसमें आप 49 अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ एक लड़ाई लड़ते हैं। इसे भी पढ़ें: चाइनीज कंपनी UC Web ने भारत से समेटा कारोबार, जा रही वापस अपने देश चीन
4. Battlelands Royale
बैटललैंड रॉयल, जैसा कि नाम से पता चलता है, एक बैटल रॉयल गेम है जो आर्केड जैसे ग्राफिक्स के साथ आता है। अन्य खेलों की सूची में कितना अच्छा है इसके लिए आपको एक बार यह गेम खेलना पड़ेगा। हालांकि, पबजी के अलावा इस गेम को एक ऑप्शन के तौर पर खेला जा सकता है।
5. Hopeless Land: Fight for survival
इस गेम में 121 प्लेयर्स तक एक साथ खेल सकते हैं। इसके अलावा इसमें गाड़ी के साथ हेलिकॉप्टर चलाने का ऑप्शन भी मिलता है। यह सबसे सिंपल बैटल रॉयल गेम है और इसे खेलने के लिए किसी हाई-एंड गेमिंग फोन की जरूरत नहीं पड़ती।


















