Realme Narzo 20 या Realme 7i, जानें कौन-सा फोन है बेहतर

Join Us icon

Realme ने कल ही भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक साथ तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही फोन रियलमी की ‘नारज़ो 20 सीरीज़’ के तहत उतारे गए हैं जिनमें Realme Narzo 20, Realme Narzo 20 Pro और Realme Narzo 20A शामिल हैं। इस सीरीज़ के बाद अब चर्चा है कि कंपनी आने वाले दिनों में भारत में एक और नए फोन Realme 7i की भी घोषणा कर सकती है। रियलमी 7आई इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है जो अब इंडिया आने वाला है। आगे हमनें Realme Narzo 20 और Realme 7i स्मार्टफोन की छोटी सी तुलना की है जिससे पढ़कर आप जान पाएंगे कि रियलमी नारज़ो 20 को खरीद लेना चाहिए या फिर रियलमी 7आई का इंतजार करना चाहिए।

डिजाईन

Realme Narzo 20 को जहां कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है वहीं Realme 7i ने पंच-होल डिसप्ले डिजाईन के साथ टेक मार्केट में एंट्री ली है। दोनों ही स्मार्टफोंस की डिसप्ले तीन साईड्स के जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। रियलमी नारज़ो 20 और रियलमी 7आई दोनों चौकोर शेप वाला रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर लगा हुआ है। दोनों मोबाइल्स के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसी तरह लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है।

डिसप्ले

Realme Narzo 20 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। वहीं दूसरी ओर Realme 7i स्मार्टफोन भी 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस की स्क्रीन को पी2आई कोटेड किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G रिव्यू: स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट संगम

कैमरा

Realme Narzo 20 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल क प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारज़ो 20 में 8 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 7i की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही B&W सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग

Realme Narzo 20 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। Realme 7i की बात करें तो इस फोन को भी एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए रियलमी नारज़ो 20 एआरएम माली-जी52 जीपीयू और रियलमी 7आई एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : जानें Samsung Galaxy M51 और OnePlus Nord में कौन दमदार?

बैटरी

Realme Narzo 20 को भारतीय बाजार में 6,000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। बड़ी बैटरी के साथ ही यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है जो फोन को तेजी से चार्ज करती है। यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ ही यह फोन OTG सपोर्ट भी करता है जिसके जरिये फोन से रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते हैं। वहीं यह स्मार्टफोन सुपर पावर सेविंग मोड से भी लैस है। Realme 7i को कंपनी द्वारा 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी व सिक्योरिटी

Realme Narzo 20 और Realme 7i दोनों डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इन दोनों फोन में यूजर्स को 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए दोनों स्मार्टफोंस के फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही ये डिवाईस फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here