Nokia 3.4 और Nokia 2.4 आ रहे हैं इंडिया, ऑफिशियल वेबसाइट पर हुए लाईव

Join Us icon

Nokia ने कल ही टेक मार्केट में अपने दो कम कीमत वाले स्मार्टफोन Nokia 3.4 और Nokia 2.4 पेश किए हैं। ये दोनों ही फोन एंडरॉयड 11 की रेडी अपडेट के साथ मार्केट में आए हैं जो यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ग्लोबल लॉन्च के अगले ही दिन आज नोकिया ने घोषणा कर दी है कि कंपनी के ये दोनों सस्ते स्मार्टफोन इंडिया में भी लॉन्च किए जाएंगे। इंटरनेशनल लॉन्च के बाद आज नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 स्मार्टफोन कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिए गए हैं।

Nokia 3.4 और Nokia 2.4 स्मार्टफोन को नोकिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोंस का प्रोडक्ट पेज लाईव हो गया है जहां फोन की फोटो, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी डिटेल्स मौजूद है। नोकिया ने हालांकि फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि ये दोनों मोबाइल भारतीय बाजार में कब से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन ऑफिशियल लिस्टिंग के बाद अब साफ हो गया है कि नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 बेहद जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं।

Nokia 3.4

नोकिया 3.4 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.39 इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 10 आधारित यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है, जिनकी शुरूआती कीमत 159 यूरो यानि 13,500 रुपये के करीब है

nokia 3.4 officially launched specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट के लिए बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का यूडब्ल्यू सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 3.4 में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को Dusk, Fjord और Charcoal कलर में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F41 हुआ वेबसाइट पर लिस्ट, जानें इंडिया में किस दिन लॉन्च होगा यह शानदार स्मार्टफोन

Nokia 2.4

नोकिया 2.4 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 ओएस के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। नोकिया 2.4 का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। Nokia 2.4 की शुरूआती कीमत 119 यूरो यानि 10,000 रुपये के करीब है।

nokia 2.4 launched in low budget feature specs price sale

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 2.4 के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। ​डुअल सिम, 3.5एमएम जैक, एनएफसी व 4जी वोएलटीई के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन भी Dusk, Fjord और Charcoal कलर में लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here