
पोको इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में अपना पावरफुल स्मार्टफोन POCO X3 लॉन्च किया था। इस फोन ने 6000एमएएच की पावरफुल बैटरी, 64 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा और 6.67 इंच की पंच-होल डिसप्ले के साथ 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में एंट्री ली थी। पोको एक्स3 की बिक्री शुरू होने के बाद अब कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाली 6 अक्टूबर को इंडिया में एक और नया स्मार्टफोन POCO C3 लॉन्च किया जाएगा।
POCO ने बताया है कि कंपनी आने वाली 6 अक्टूबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसे POCO C3 नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। पोको सी3 का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव हो गया है जिससे साफ हो गया है कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर ही बिकेगा। POCO C3 की स्पेसिफिकेशन्स को अभी पर्दे में ही रखा गया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले POCO C3 इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो चुके Redmi 9C का ही इंडियन वर्ज़न होगा
?3️⃣, the next #GameChang3r from POCO is arriving on 6th October @ 12PM on @Flipkart.
Know more: https://t.co/FgindDwGMo3?️?️?️ RTs & we'll giveaway 1 #POCOC3 to a lucky winner. pic.twitter.com/Coec2qqd3o
— POCO India #POCOC3 (@IndiaPOCO) October 1, 2020
Redmi 9C
मार्केट में आ चुके रेडमी 9सी की बात करें तो यह फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 9C ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैम्रा दिया गया है।

Redmi 9C डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी 9सी में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। अगर POCO C3 रेडमी 9सी का ही इंडियन मॉडल हुआ तो कह सकते हैं कि कंपनी इसे लो बजट में ही लॉन्च करेगी।


















