
Micromax ने भारतीय मोबाइल यूजर्स के दिलों में एक नई उम्मीद जगाते हुए पिछले दिनो अपने दो सस्ते स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b बाजार में उतारे थे। इन स्मार्टफोंस के जरिये माइक्रोमैक्स ने सीधे शब्दों में चीनी कंपनियों पर टारगेट किया था और ‘Made In India’ स्मार्टफोन के रूप में इन्हें पेश किया था। इन दोनो मोबाइल फोंस के बाद अब कंपनी जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने जा रही है और यह तीसरा फोन भी ‘IN’ सीरीज़ में एंट्री लेगा।
Micromax जल्द ही भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस आने वाले फोन पर से आधिकारिक पर्दा नहीं उठाया है कि लेकिन कंपनी का यह मोबाइल ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंर्डड यानि BIS पर पर स्पॉट हुआ है। बीआईएस पर इस फोन को Micromax E7748 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वेबसाइट पर फोन के नाम की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि माइक्रोमैक्स इंडिया में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

मौजूदा स्मार्टफोंस की कीमत
Micromax IN 1b को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 6,999 रुपये है तथा फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

Micromax In Note 1 ने भी दो वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन के बेस वेरिएंट को 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की ही इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है तथा बड़े वाले 6 जीबी रैम वेरिएंट को माइक्रोमैक्स द्वारा 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Micromax In Note 1 की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Micromax IN 1b के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)


















