6,000एमएएच बैटरी वाला यह फोन सिर्फ 6,999 रुपये में हुआ लॉन्च

Join Us icon

स्मार्टफोन में बेशक स्पेसिफिकेशन्स कितनी ही दमदार दे दी जाए लेकिन जब तक फोन की बैटरी चार्ज नहीं होगी तब तक वह कोई काम नहीं आती। अनेंको मोबाइल यूजर्स ऐसे हैं जो बड़ी बैटरी वाले डिवाईस की तालाश में रहते हैं। ऐसे ही उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए आज टेक ब्रांड जियोनी ने इंडियन मार्केट में एक नया स्मार्टफोन Gionee Max Pro लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है और इसकी कीमत है सिर्फ 6,999 रुपये।

Gionee Max Pro

 

सीधे जियोनी के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो जियोनी मैक्स प्रो को 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ आईफुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर स्प्रैडट्रम 9863ए चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी वाला सस्ता Samsung Galaxy M12 फोन, 11 मार्च को होगा इंडिया में लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए Gionee Max Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जियोनी मैक्स प्रो में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन नाईट मोड, एचडीआर मोड जैसे फीचर्स से लैस है।

Gionee Max Pro price at rs 6999 launch in india with 6000mah battery

जियोनी मैक्स प्रो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन गूगल असिस्टेंट बटन भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस है। यानि Gionee Max Pro से दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है।

यह है कीमत

Gionee Max Pro को इंडिया में 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जियोनी ने अपने नए फोन को 6,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है जो Red, Royal Blue और Black कलर में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 8 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here