
Realme ने कल ही भारत में अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ को पेश करते हुए दो नए स्मार्टफोन Realme 8 और Realme 8 Pro लॉन्च किए हैं। रियलमी 8 की शुरूआती कीमत जहां 14,999 रुपये है वहीं रियलमी 8 प्रो को 17,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में एंट्री लेने के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज़ में दो और नए मोबाइल फोन पेश करेगी जिन्हें Realme 8 5G और Realme 8i नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Realme 8i और Realme 8 5G फोन की जानकारी फाइनेनशियल एक्सप्रेस के जरिये सामने आई है। वेबसाइट ने रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ के साथ हुए साक्षात्कार के बारें में लिखते हुए बताया है कि रियलमी कंपनी इंडिया में अपनी ‘8’ सीरीज़ में दो और नए फोन लॉन्च करेगी जिनके नाम रियलमी 8आई और रियलमी 8 5जी होंगे। माधव ने लॉन्च डेट की कोई पुख्ता डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूर कहा है कि Realme 8 5G की कीमत Realme 8 Pro से कम ही होगी।

Realme 8 5G फोन को रियलमी 8 से बड़ा और रियलमी 8 प्रो से छोटो मॉडल बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी 8 5जी का दाम भी इन दोनों मोबाइल फोंस के बीच में ही रहेगा। रियलमी 8 प्रो की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है। ऐसे में रियलमी 8 5जी यदि इस फोन कीमत से कम में लॉन्च होता है कि यह फोन इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोंस में शामिल होगा। वहीं Realme 8i इस सीरीज़ में सबसे सस्ता फोन बनकर सामने आ सकता है।
Realme 8 सीरीज़ की कीमत
Realme 8 Pro स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 रुपये में तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को infinite black और infinite blue कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme 8 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन-साइबर ब्लैक और साइबर सिल्वर में पेश किया है। इस डिवाइस ने तीन वेरिएंट में एंट्री ली है जिनमें बेस वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 14,999 रुपए है। इसी तरह फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए तथा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
Realme 8 Pro की डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)
Realme 8 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के लिए (यहां क्लिक करें)


















