
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में आज अच्छे कैमरे वाले फोन की लगातार डिमांड बढ़ रही है। इसी को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियों भी आज फोन्स में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 108MP कैमरे का इस्तेमाल करने लगी हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। इसका तादा उदहारण Realme 8 Pro है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy Note 20 Ultra के 108MP कैमरा फोन की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा है। लेकिन, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि Realme 8 Pro स्मार्टफोन का 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर Samsung Galaxy Note 20 Ultra के 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की तुलना में काफी छोटा है। वहीं, रियलमी के फोन में मौजूद 108एमपी का सेंसर सैमसंग द्वारा बनाए गया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि कैसे हुआ इस बात का खुलासा?
कैसे हुआ खुलासा
इस बात की जानकारी JerryRigEverything के टीयरडाउन वीडियो में सामने आई है। यूट्यूबर JerryRigEverything ने अपनी वीडियो में Realme फोन के अंदरुनी हिस्से को काफी बारीकी से दर्शाया है। इस वीडियो में उन्होंने इन दोनों ही फोन के कैमरा सेंसर की तुलना कर दिखाने की कोशिश की है कि कैसे रियलमी 8 प्रो का कैमरा सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा से छोटा है।

दोनों कैमरा सेंसर Samsung ने बनाए
दिलचस्प बात यह है कि Realme 8 Pro और Galaxy Note 20 Ultra के सेंसर सैमसंग द्वारा बनाए गए हैं। इसके बाद भी दोनों ही कैमरा का साइज़ एक-दूसरे से अलग है, लेकिन इनका रिजोल्यूशन एक जैसा है। Realme 8 Pro में मौजूद 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा संतुलित एक्सपोज़र के साथ-साथ डार्क और ब्राइट एरिया में विविड कलर्स और शार्प डिटेल्स को सपोर्ट करेगा।

वहीं, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का मेन सेंसर 108 MP का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं यह 79 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इस कैमरे के साथ लेज़र ऑटोफोकस, पीडीएएफ और ओआईएउस यानी कि ऑप्टिकलक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी मिलता है।
क्यों छोटा है Realme 8 Pro का कैमरा साइज?
जैसे कि हमने बताया दोनों ही सेंसर सैमसंग द्वारा बनाए गए हैं। जहां गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में Samsung ISOCELL Bright HM1 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, वहीं रियलमी 8 प्रो में Samsung ISOCELL HM2 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी स्मार्टफोन में काफी छोटा फुटप्रिंट मौजूद है। इसका साइज 7.98mm है, जबकि सैमसंग में 10mm माप है। नेल्सन ने यह भी बताया कि रियलमी 8 प्रो इसलिए भी छोटा है क्योंकि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन मौजूद नहीं है।


















