
Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में Redmi 10 और Redmi Note 10s मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के माध्यम से यह खास जानकारी मिली है कि कंपनी अपने बजट फोन सेग्मेंट को अपडेट करने वाली है और Redmi10 सीरीज को जल्द ही पेश कर सकती है। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही रेडमी नोट 10 का ही एक और अफोर्डेबल मॉडल Xiaomi Redmi Note 10s को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन लॉन्च को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। क्योंकि इसी महीने के अंत में कंपनी अपने फ्लैगशिप सीरीज Mi 11 Ultra और Mi 11x को भी पेश करने वाली है। हालांकि Xiaomi Redmi 10 सीरीज और Note 10s के लॉन्च का डेट अब तक सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही पर्दा उठा सकती है।
कैसे होंगे Xiaomi Redmi 10 सीरीज के फोन
पिछले साल कंपनी ने Xiaomi Redmi 9 सीरीज को इंडिया में पेश किया था इसके तहत कंपनी ने Redmi 9, Redmi 9A, Redmi 9i और Redmi 9 Prime को पेश किया था और आशा है कि इस साल कंपनी रेडमी 10 सीरीज में इन सभी मॉडल का अपग्रेड पेश कर सकती है। वहीं खबर के अनुसार ये फोंस Android 11 आधारित होंगे और इनमें आपको फुल एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगा। रही बात डिजाइन की तो ये फोन देखने में इस साल लॉन्च रेडमी नोट 10 सीरीज के समान ही इवोल डिजाइन में हो सकते हैं। अब तक इन फोंस के सभी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। इसे भी पढ़ेंः OPPO A54 कल होगा इंडिया में लॉन्च, कीमत होगी 13,490 रुपये
Redmi Note 10s स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10s स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को इंडिया में White, Grey और Blue सहित तीन रंगों में पेश किया जा सकता है। कंपनी Redmi Note 10s को 6GB+64GB, 6GB+128GB, और 8GB+128GB सहित तीन मैमोरी वेरियंट में पेश करने वाली है। इसे भी पढ़ेंः 8जीबी रैम और 48एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला OPPO A94 5G फोन
आपको बता दूं कि शाओमी रेडमी नोट 10एस को ग्लोबली पहले ही लॉन्च किया जा चुका है ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही आ चुके हैं। इस फोन में 6.43 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो FHD+ रेजलुशन के साथ आता है। कंपनी ने इसे MediaTek Helio G95 चिपसेट पर पेश किया है। यह प्रोसेसर गेमिंग के मामले में काफी खास माना जाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की चार्जिंग के साथ बाता है। रही बात कैमरे की तो शाओमी Redmi Note 10s में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जहां मेन कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का वाइड एंगल 2 MP और 2 MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
हमने फोंस को रगड़ा, टेबल पर घीसा भी और चाकू से स्क्रैच किया फिर देखें कौन जीता यह टेस्ट


















