
आज सायबर सुरक्षा बेहद ही बड़ा विषय है। आप अपने फोन और वाईफाई सहित सभी कनेक्टेड डिवाइस को पासवर्ड या किसी अन्य माध्यम से लॉक लगाकर रखते हैं। बावजूद इसके हैकर्स की नजर इस पर बनी होती है। वाईफाई में तो खास कर। कई ऐसे टूल्स हैं जिनकी मदद से हैकर्स वाईफाई को चंद मिनट में हैक कर लेते हैं। परंतु कहते हैं न जहां चाह है वहां राह है। कई ऐसे टूल्स हैं जिनकी मदद से आप अपने वाईफाई पर पल-पल की नजर बनाए रख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़े इंजीनियर की जरूरत नहीं है बल्कि बस एक ऐप इंस्टॉल कर ही आप इसे अंजाम दे सकते हैं।
आप अपने वाईफाई नेटवर्क को मॉनिटर करने के लिए अपने अपने एंडरॉयड फोन में फिंंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड कर जैसे आप इस पर अपना नेटवर्क रजिस्ट्रेशन करेंगे आपको जानकारी दी जाएगी कि कितने डिवाइस आपके वाईफाई से कनेक्ट हैं। ऐप के होम स्क्रीन पर ही आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
5 एंडरॉयड ऐप्स जिन्हें अपने फोन में कभी न करें डाउनलोड
फिंग नेटवर्क ऐप में आपको रिफ्रेश और सेटिंग का आॅप्शन भी मिलेगा। आप रिफ्रेश कर भी देख सकते हैं। यदि थोड़ा भी बदलाव होगा तो यहां से जानकारी मिल जाएगी। हालांकि जब आप रिफ्रेश करेंगे तो प्रोसेस होने में थोड़ा समय लग जाएगा लेकिन इसके बाद आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि वाईफाई से कितने पीसी और फोन कनेक्ट हैं। इसमें जानकारी सिंबल के साथ दिखाई देगा।
10 कारण जानें आईफोन से क्यों बेहतर है एंडरॉयड फोन
फिंग नेटवर्क ऐप में आप किसी भी फोन या कंप्यूटर जो कि आपके डिवाइस से कनेक्ट है उसका पूरा डिवाइस डिटेल्स देख सकते हैं। जैसे आईपी एड्रेस, मैक एड्रेस, डिवाइस का नाम और निर्माता कपंनी आदि। इससे आपको कनेक्टेड डिवाइस की पहचान करने में आसानी होगी। इतना ही नहीं यदि आपको लगता है कि कोई दूसरा डिवाइस आपके वाईफाई नेटवर्क में सेंध लगा रहा है और आपके वाईफाई की चोरी कर रहा है तो उसे यहीं से आप ब्लॉक और डिसकनेक्ट कर सकते हैं।


















