सावधान! WhatsApp Pink इंस्टॉल करना पड़ सकता है भारी, हैक हो सकता है स्मार्टफोन

Join Us icon

WhatsApp पर इन दिनों एक लिंक शेयर किया जा रहा है। इस लिंक में दावा किया जा रहा है कि इससे यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप की थीम को बदल कर पिंक कर सकते हैं। यह मालवेयर लिंक व्हाट्सऐप यूज़र्स के लिए ख़तरा हो सकता है। व्हाट्सऐप की ऑरिजनल थीम हरे रंक की है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की माने तो यह लिंक एक तरह का वायरस है जिसकी मदद से साइबर क्रीमिनल आपके स्मार्टफ़ोन को हैक कर अपने कंट्रोल में ले सकते हैं। इसके साथ ही इस वायरस की मदद से हैकर्स आपने व्हाट्सऐप अकाउंट को भी हैक कर सकते हैं। यहाँ हम आपको WhatsApp Pink Scam के बारे में पूरी डिटेल दे रहे हैं।

क्या है WhatsApp Pink स्कैम?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजहरिया ने व्हाट्सऐप यूजर्स को इस पर चेतावनी देते हुए एक ट्वीट किया है कि WhatsApp Pink वायरस पिछले हफ्ते व्हाट्सेप पर आए बग से ज्यादा खतरनाक है। व्हाट्सऐप में पिछले हफ्ते मिला बग हैकर्स को यूजर्स का अकाउंट सस्पेंड करने की अनुमति देता है तो व्हाट्सऐप पिंक वायरस हैकर्स को व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ साथ पूरे स्मार्टफोन का एक्सेस देने की क्षमता रखता है। यह भी पढ़ें : Facebook ला रहा कमाल का फीचर्स, Messenger और WhatsApp यूजर आपस में कर पाएंगे चैट

जैसे ही व्हाट्सऐप यूजर इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो वे APK डाउनलोड पेज पर पहुंच जाते हैं। यह APK पेज का डिज़ाइन ऐसा ही कि यूज़र्स को लगता है कि वे अपने व्हाट्सऐप को ऑफिशियली अपडेट कर रहे हैं। इससे यूज़र को यह पता नहीं चलता है कि वे APK ऐप डाउनलोड कर रहें जिसमें खतरनाक वायरस है। जैसे ही यूजर इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो हैकर्स को आपके फोन का एक्सेस मिल जाता है। यह भी पढ़ें : नया ट्रेंड सेट करने आ रहे हैं Under-Display Camera Phone, देखें कौन-कौन सा ब्रांड लॉन्च करेगा अनूठी तकनीक वाला स्मार्टफोन

इस बात की संभावनाएं कम ही है कि सिर्फ़ लिंक पर क्लिक करने पर यह वायरस डाउनलोड होगा। ऐसे में अगर आपने सिर्फ लिंक पर क्लिक किया है और APK को डाउनलोड या इंस्टॉल नहीं किया है तो आप सेफ हैं। अगर आपको WhatsApp Pink मैसेज अभी तक नहीं मिला है तो हमारी सलाह है कि आप इस लिंक पर क्लिक न करें।

इस वायरस को लेकर व्हाट्सऐप ने बयान जारी कर कहा है कि व्हाट्सऐप पिंक के लिंक पर क्लिक न करें और न ही इसे इंस्टॉल करें। यह लिंक आपके फ़ोन को वायरस से भर देगा और हैकर्स को आपके फोन का एक्सेस भी दे सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here