Facebook ने फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम डायररेक्ट मैसेज और व्हाट्सऐप के इंटिग्रेशन पर काम शुरू कर दिया है। फ़ेसबुक ने पिछले साल फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को सफलतापूर्वक इंटिग्रेट (जोड़ना) कर दिया था। अब कंपनी इसमें व्हाट्सऐप को इंटिग्रेट करने पर जुट गई है। यानी अब यूजर्स को किसी एक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और व्हाट्सऐप पर एक साथ चैट कर सकते हैं। जैसे अभी यूजर्स फेसबुक मैसेंजर से इंस्टाग्राम यूजर को मैसेज कर सकते हैं।
इटेलियन कोडर Alessandro Paluzzi ने फेसबुक मैसेंजर कोड से हिडन व्हाट्सऐप चैट के कोड खोजे हैं। इस कोड में इटेलियन कोडर को फेसबुक मैसेंजर ऐप के अंदर व्हाट्सऐप चैट दिखी हैं। Paluzzi ने एक ट्वीट कर फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप इंटिग्रेशन का पहला लुक जारी किया है। यह भी पढ़ें : क्या आप भी घर में लगा रहे हैं Mobile Tower तो जरुर पढ़ें ये खबर…
#Messenger is working to integrate #WhatsApp apparently 👀https://t.co/STHakeaN8X
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) July 6, 2020
Paluzzi के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि Facebook Messenger यूजर WhatsApp यूजर से चैट कर सकते हैं। इस लीक से मामलू चलता है कि ऐसे यूजर जिसके पास मैसेंजर है और व्हाट्सऐप नहीं है वे भी चैट कर पाएंगे। व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर का इंटिग्रेशन भले अभी पूरी तरह डेवलप न हुआ हो, लेकिन इंटिग्रेट चैट के लिए इंटरफेस पहले से हमारे सामने आ गया है। यह भी पढ़ें : Samsung ने की तैयारी, नया 5G फोन Galaxy F52 जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
WhatsApp पर मिलेंगे Facebook के कई फीचर्स
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर बनाए रखने वाला ब्लॉग WABetaInfo की रिपोर्ट की माने तो Facebook Messenger के कुछ फीचर्स को WhatsApp के लिए जारी किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैसेंजर और व्हाट्सऐप के इंटिग्रेशन को कंपनी अपनी iOS ऐप पर टीज कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इस इंटिग्रेशन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये व्हाट्सऐप का फेसबुक इंटिग्रेशन इस साल के अंत तक हो सकता है।
Facebook
Massenger और Instagram DM हो चुके हैं एक
Facebook ने पिछले साल अगस्त महीने में Messenger और Instagram DM (इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज) को इंटिग्रेट किया था। इस फीचर के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स फेसबुक मैसेंजर से आए मैसेज प्राप्त कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स को रिप्लाई के लिए ऐप स्विच करने से मुक्ति मिल गई है।