
रियलमी ने इस साल फरवरी में सस्ता 5जी फोन Realme Narzo 30 Pro के साथ ही एंट्री लेवल Realme Narzo 30A को लॉन्च किया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी Narzo सीरीज के अंदर नार्जो 30 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, कंपनी खुद Narzo 30 के अस्तित्व पर मुहर लगा चुकी है। इसके अलावा Realme Narzo 30 को कुछ समय पहले बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच के अलावा FCC, BIS, TKDN, और EEC पर देखा जा सकता है। अब अपकमिंग फोन realme narzo 30 4G SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।
सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट
हाल ही में Realme Narzo 30 4G को एशिया के कई देशों की सर्टिफिकेशन साइट पर RMX2156 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। इसके अलावा अन्य एशियाई देशों के साथ ही भारत में भी इस फोन को जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे भी पढ़ें: 13 मई को होगा लो बजट वाला Realme C20A लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी और बड़ी डिसप्ले
realme Narzo 30 (RMX2156) obtains SIRIM certification, launch seems imminent.#realmeNarzo30 #realmeNarzo30Series pic.twitter.com/DXU9jpyMrF
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) May 5, 2021
Realme Narzo की Geekbench लिस्टिंग
Geekbench पर Realme Narzo 30 के 4G वेरिएंट को देखा गया है। लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर RMX2156 के साथ लिस्ट है। लिस्टिग के अनुसार Realme Narzo 30 (RMX2156) में MediaTek MT6785V/CD चिपसेट होगा जो कि Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर है। इस चिपसेट के साथ ही फोन में 6GB की रैम होगी। इतना ही नहीं फोन एंडरॉयड 11 OS पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Realme India का ट्वीटर अकाउंट हुआ हैक! मोबाइल यूजर्स की बढ़ी टेंशन, मामले को दबाने की कोशिश
Realme Narzo 30 का डिजाइन
लीक हुई लाइव इमेज के अनुसार, Realme Narzo 30 के फ्रंट पर कॉर्नर में पंच-होल होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस किया जाएगा। वहीं, रियर पैनल में एक तरफ मैट फिनिश के साथ एक डुअल-टोन डिज़ाइन और कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक चमकदार पट्टी होगी। वहीं, बैक साइड में नीचे की ओर नारजो की ब्रांडिंग और ऊपर की तरफ एक पतला वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा।

कुछ हफ्ते सामने आई FCC लिस्टिंग के अनुसार Realme Narzo 30 में 5,000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा फोन में 30W फास्ट चार्जिंग और 64MP ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल फोन के 5जी वेरिएंट में आने वाले चिपसेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।



















