Realme का नया और सस्ता फोन वेबसाइट पर लॉन्च से पहले हुआ स्पॉट, जानें क्या होगा खास

Join Us icon

Realme को लेकर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि कंपनी अपने नए और बजट कैटेगरी वाले फोन Realme C25s को लॉन्च कर सकती है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कुछ दिन पहले ही हुआ था। वहीं, अब रियलमी के नए और सस्ते फोन को मॉडल नंबर RMX3261 के साथ FCC (Federal Communications Commission) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा भी हुआ है। वहीं, आपको याद दिला दें कि फोन इससे पहले इसी मॉडल नंबर के साथ IMEI, TKDN, Sertifikasi, BIS, और Indonesia Telecom पर देखा जा चुका है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि Realme RMX3261 का नाम क्या होगा।

Realme RMX3261

सर्टिफिकेशन पर सामने आने से माना जा रहा है कि इस फोन का लॉन्च करीब हो सकता है। शायद इसे कंपनी की सी-सीरीज़ में रखा जाएगा जिसके अंदर कंपनी अपने बजट कैटेगरी वाले फोन को पेश करती है। आइए आगे जानते हैं कि FCC पर इस फोन को लेकर क्या नई जानकारी सामने आई है। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी वाला Realme C25s आ रहा है इंडिया, फोन की कीमत होगी 11,000 के करीब

Realme RMX3261 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

Realme RMX3261 में रियर पर स्वायर मॉड्यूल ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसके साथ एलईडी लाइट भी दी जाएगी। इसके अलावा बैक पर रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए होगा। वहीं, फ्रंट पर रियलमी के इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। साथ ही पावर और वॉल्यूम बटन फोन लेफ्ट साइड व सिम ट्रे फोन भी फोन के लेफ्ट साइड ही होगा।

low budget smartphone realme c20a launched price specs sale offer

FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि Realme RMX3261 में 4,880mAh की बैटरी (शायद 5,000mAh) होगी। साथ ही फोन Android 11 के साथ Realme UI 2.0 पर कार्य करेगा। फोन का डाइमेंशन 173.9 x 75.96mm है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डिवाइस में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1 और सिंगल बैंड वाई-फाई शामिल हो सकते हैं। दिखने में, हैंडसेट में पॉली कार्बोनेट बिल्ड लग रहा है। इसे भी पढ़ें: Realme X7 Max 5G फोन 31 मई को आएगा इंडिया, लॉन्च से पहले ही देखें इसकी कीमत और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

FCC वेबसाइट पर डिजाइन से पता चलता है कि यह Realme C सीरीज का एंट्री-लेवल फोन हो सकता है। दुर्भाग्य से, इस समय FCC लिस्टिंग से जो कुछ भी सामने आया है, वह बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन, उम्मीद है कि फोन जल्द ही टेक मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here