भारत में कब होगा लॉन्च होगा Snapdragon 888 चिपसेट वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन Realme GT

Join Us icon

Realme ने कुछ दिनों पहले यूरोपियन मार्केट में Realme GT 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कहा है कि यह फोन भारत में दिवाली फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले लॉन्च किया जाएगा। माधव सेठ ने यह बात अपने यूट्यूब प्रोग्राम AskMadhav के लेटेस्ट एपिसोड में कही है। इसके साथ ही माधव सेठ ने इस प्रोग्राम में हाल में लॉन्च किए गए Realme X7 Max स्मार्टफ़ोन का मिल्की वे वेरिएंट भी पेश किया है। यह फ़ोन 24 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस एपिसोड में माधव सेठ ने Realme Laptop और Realme Pad टैबलेट के लॉन्च को लेकर भी अपनी बात रखी है।

Realme Laptop और Realme Trimmer जल्द होंगे लॉन्च

Realme ने हाल में अपने प्रोडक्ट कैटेगरी को एक्सपेंड करते हुए लैपटॉप लॉन्च करने का ऐलान किया है। रियलमी ने Realme GT स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च के दौरान इस लैपटॉप को टीज भी किया था। अब Realme के CEO माधव सेठ ने इस लैपटॉप के लॉन्च को लेकर कहा है कि यह लैपटॉप इसी साल मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही माधव सेठ ने बताया कि कंपनी अगले महीने भारत में ट्रिमर भी लॉन्च कर रही है। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite की कीमत से उठाया पर्दा, 23 जून से शुरू होगी बिक्री

फिलहाल अलग ब्रांड नहीं बनेगा Narzo

पिछले कुछ समय से रूमर्स हैं कि रियलमी नारजो को अलग ब्रांड बना सकती है। माधव सेठ ने इस पर कहा कि फिलहाल हम नारजो को अलग ब्रांड नहीं बना है। रियलमी अपने यंग यूजर्स के लिए नारजो ब्रांड से परफॉर्मेंस सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहेगी।  यह भी पढ़ें : Samsung ला सकता है रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल वाले फोल्डेबल फ़ोन, जानें क्या होगी खासियत

Realme GT दीवाली से पहले होगा लॉन्च

Realme GT स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल में ही यूरोपियन मार्केट में पेश किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में दीवाली से पहले लॉन्च होगा। रियलमी इस स्मार्टफोन के जरिए दिवाली फेस्टिवल सीजन के दौरान धमाका करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि Realme GT स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला सबसे अफोर्डेबल फ़ोन है।

Realme X7 Max का मिल्कि वे वेरिएंट्स

Realme X7 Max स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट मिल्की वे भारत में पेश कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का यह कलर वेरिएंट 24 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट वीडियो : बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का पूरा गेम प्ले

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here