
POCO 28 जुलाई को अपनी X3 सीरीज़ का नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पोको का यह स्मार्टफ़ोन Poco X3 GT नाम से पेश किया जाएगा। पोको इससे पहले मार्केट में दो स्मार्टफोन POCO X3 और POCO X3 Pro को मार्केट में लॉन्च कर चुका है। पोको के इस स्मार्टफोन का रेंडर देखने से पता चलता है कि यह फोन चीन में लॉन्च किए Redmi Note 10 Pro 5G की तरह डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी ने इस फ़ोन मई महीने में पेश किया था। पोको के इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले 91mobiles अपकमिंग POCO X3 GT स्मार्टफोन के रेंडर शेयर कर रहा है। इन रेंडर से पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन POCO X3 GT का पूरा डिजाइन सामने आता है, जिससे पता चलता है कि यह Redmi Note 10 Pro 5G का रिब्रांड वर्जन होगा।
POCO X3 GT का डिजाइन

POCO X3 GT के डिजाइन की बात करें तो यह Redmi Note 10 Pro 5G की तरह होगा। इस फोन की डिस्प्ले के ऊपर सेंटर में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में पतली बैजल देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया जाएगा। पोको का यह फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन के दाएं फ्रेम में वॉल्यूम और पावर बटन दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन के दाएं कॉर्नर में POCO की ब्रांडिंग दी जाएगी।
POCO X3 GT स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

POCO X3 GT स्मार्टफोन को Redmi Note 10 Pro 5G का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। ऐसे में इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स रेडमी के फोन की तरह होंगी। रेडमी के फोन में 6.6-इंट FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1100 है। रेडमी के इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus सपोर्ट के साथ आती है। रेडमी की तरह पोको का यह फोन MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पोको का अपकमिंग फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 कस्टम स्किन पर रन करेगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip3 और Galaxy Z Fold3 की लॉन्चिंग से पहले लीक हुई कीमत, प्री-ऑर्डर पर मिलेंगे ये ऑफर्स
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 10 Pro 5G की तरह POCO X3 GT में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, VC लिक्विड कोल्ड कूलिंग और JBL का ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बेंड Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले भारत में OnePlus Nord हुआ डिस्कंटीन्यू


















