
Micromax ने कुछ दिनों पहले बताया था कि कंपनी आने वाली 30 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी तक इस फोन के नाम से पर्दा नहीं हटाया था, लेकिन आज माइक्रोमैक्स द्वारा लाए जा रहे इस फोन को प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है। कंपनी ने ऑफिशियल कर दिया है कि 30 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन Micromax In 2B नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं माइक्रोमैक्स इन 2बी के प्रोडक्ट पेज के जरिये फोन लॉन्च से पहले ही इसकी फोटोज़ और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Micromax In 2B India Launch
सबसे पहले लॉन्च डिटेल की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने बताया है कि कंपनी आने वाली 30 जुलाई को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है। यह फोन भी ऑनलाईन ईवेंट के जरिये मार्केट में कदम रखेगा। यह लॉन्च ईवेंट 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसका सीधा प्रसारण माइक्रोमैक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी Micromax In 2B का लॉन्च लाईव देखा सकता है।

Micromax In 2B स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स इंडिया वेबसाइट पर लाईव हुई प्रोडक्ट पेज के जरिये पता चला है कि यह मोबाइल फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया जाएगा जिसमें स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस दिए गए हैं तथा चिन पार्ट थोड़ा चौड़ा है। यहां डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। प्रोडक्ट पेज पर यह फोन Blue, Green, Black कलर में दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Micromax In 2B को कंपनी की ओर से 5,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जो कंपनी के दावेनुसार सिंगल चार्ज में 50 घंटे का टॉकटाईम देने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी52 जीपीयू दिए जाने की पुष्टि भी माइक्रोमैक्स ने कर दी है। प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि माइक्रोमैक्स इन 2बी ने एनटूटू स्कोर 176847 अचीव किया है जो फोन की फास्ट प्रोसेसिंग को दर्शाता है। हालांकि फोन में चिपसेट कौन सा दिया गया है अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

वहीं लीक की बात करें तो इंटरनेट पर चर्चा है कि Micromax IN 2B स्मार्टफोन में 6.5-इंच की LHD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि एंडरॉयड 11 के साथ यह माइक्रोमैक्स फोन UNISOC T610 SoC पर रन करेगा और फोन को 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा तथा फ्रंट पैनल पर 8MP सेल्फी मौजूद रहेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 30 जुलाई का इंतजार करना होगा।

















