
Airtel, Vi और Jio ने हाल ही में कुछ नए प्लान पेश किए हैं जिनके साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीपेड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्लान अब 399 रुपये के बजाय 499 रुपये से शुरू होते हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने देश में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और मंथली प्रीमियम प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब आपके पास चुनने के लिए मोबाइल, सुपर और प्रीमियम प्लान हैं। वे सभी समान लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन नए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल प्लान केवल स्मार्टफोन तक ही सीमित है, जबकि सुपर एक साथ लैपटॉप और स्मार्ट टीवी सहित दो स्क्रीन तक एचडी कंटेंट प्रदान करता है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम प्लान 4K रिज़ॉल्यूशन और एक बार में 4 स्क्रीन तक सपोर्ट के साथ आता है। इसी को देखते हुए हम यहां एक साथ आपको Jio, Airtel और Vi के उन नए प्रीपेड प्लान की जानकारी देने वाले हैं, जिनके साथ आपको Disney Plus Hotstar फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Disney Plus Hotstar plan details
सभी टेलिकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान की जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि Airtel, Vi और Jio के प्लान में फ्री Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है और इसकी वैधता एक साल है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता (केवल मोबाइल), 720p वीडियो क्वालिटी, स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी, और सभी कंटेंट का लाभ मिलता है। इसके अलावा इसमें हॉटस्टार स्पेशल, डिज्नी + ओरिजिनल, लाइव स्पोर्ट्स, और बहुत कुछ हैं।

Jio Disney Plus Hotstar recharge plans
- Rs 499 Jio prepaid pack: 499 रुपये के प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही। इसके अलावा लॉन्चिंग के समय इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डाटा दिया जा रहा था। लेकिन, अब वेबसाइट पर इस प्लान की नई लिस्टिंग में 6GB एक्सट्रा डाटा मिलता देखा गया है। साथ ही इस प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, नेशनल और रोमिंग) और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।
- Rs 666 Jio prepaid pack: जियो के इस प्रीपेड प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें हर डेली 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और जियो ऐप्स की सुविधा भी मिलेगी।
- Rs 888 Jio prepaid pack: इस प्लान में पहले सिर्फ 2GB डाटा प्रति दिन दिया जा रहा था। लेकिन, अब इस प्लान में कंपनी की ओर से 5GB एडिशनल डाटा दिया जा रहा है। डाटा लाभ के अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉल, 100 डेली SMS और जियो ऐप्स का बेनिफिट्स मिलेगा।
- Rs 2,599 Jio prepaid pack: यह कंपनी का लंबी वैधता वाला प्लान है। 2,599 रुपये वाले इस प्रीपेड पैक के साथ पहले सिर्फ 2GB डाटा डेली मिलता था। लेकिन, अब कंपनी प्लान में एडिशनल 10GB डाटा दे रही है। डाटा लाभ के अलावा प्लान में Jio suite ऐप्स, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, नेशनल और रोमिंग) और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।
- Rs 549 data add-on recharge plan: डाटा एड ऑन प्लान है। इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की है। डाटा एड ऑन के बाद भी यूजर्स को इस प्लान में वैधता और एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Disney Plus Hotstar Airtel recharge plans
- Rs 499 Airtel prepaid pack: एयरटेल 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल की वार्षिक सदस्यता मुफ्त में मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दैनिक डाटा और एसएमएस का लाभ मिलता है। इस पैक के साथ यूजर्स को डेली 3GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ओटीटी लाभों की बात करें तो पैक 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन के निःशुल्क टेस्टिंग, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का लाभ देता है। अन्य लाभों में 3 महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्कल, 1-वर्षीय शॉ अकादमी एक्सेस और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक शामिल हैं।
- Rs 699 Airtel prepaid plan: एयरटेल के 699 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल की वार्षिक सदस्यता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज में प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का निःशुल्क परिक्षण और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का लाभ मिलता है।
- Rs 2,798 Airtel prepaid pack: फिलहाल यह एयरटेल यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान पेश करने वाला सबसे महंगा प्लान है। 2,798 रुपए का एयरटेल रिचार्ज प्लान एक वार्षिक पैक है जिसमें प्रति दिन 2GB डाटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा मिलने वाले लाभ दोनों प्लान जैसे ही हैं।
Disney Plus Hotstar Vi recharge plans
- Rs 501 Vi prepaid pack: Vodafone Idea के 501 रुपए वाले प्लान की तो इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में यूजर्स को डेली 3जीबी डाटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान कंपनी की ओर से रात में बिना किसी कैपिंग के अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इतना ही नहीं इस रिचार्ज में वीकेंड रोलओवर डाटा का लाभ भी मिल रहा है।
- Vi Rs 601 data add-on pack: यह एक डाटा एड ऑन प्लान कहा जा सकता है जो कि वैधता के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन, इस प्लान में भी यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। वहीं, इस प्रीपेड प्लान में 56 दिन की वैधता के साथ डेली 3जीबी डाटा मिलता है।
- Vi Rs 2,595 prepaid pack: इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा दिया जा रहा है जो कि एक साल में कुल 547 जीबी डाटा से भी अधिक होता है। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV, Weekend data rollover और Binge All Night के साथ ़डेली 100 एसएमएस फ्री दिए जाएंगे।
- Vi Rs 701 Disney Plus Hotstar plan: 701 रुपये के पैक में प्रतिदिन 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 56 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अतिरिक्त, योजना सप्ताहांत डेटा रोलओवर और वीआई फिल्मों और टीवी तक पहुंच और एक डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता प्रदान करती है। इसके अलावा वीआई वेबसाइट 32GB अतिरिक्त डाटा दे रही है।
- Vi Rs 901 Disney Plus Hotstar plan: वीआई Rs. 901 पैक में 701 रुपए के प्लान के समान लाभ हैं। यह प्रति दिन 3GB डाटा प्रदान करता है, जिसमें Vi वेबसाइट अतिरिक्त 48GB डाटा प्रदान करती है। प्लान को रिचार्ज करने वाले यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। सप्ताहांत डेटा रोलओवर और पूरी रात द्वि घातुमान जैसे लाभ भी लागू होते हैं। नई योजनाएं वीआई वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध हैं।




















